यूपी के जिन गांव में नहीं है बैंकिंग सुविधा वहां पैसा ऐसे करें ट्रांसफर, शुरू हुई डाकघरों में यह सुविधा

यूपी के खाताधारकों (Uttar Pradesh account holders) को बड़ा फायदा मिलने वाला है, इससे भारी तादाद में आम लोगों को खास तौर पर ग्रामीणों को फायदा होगा। राज्य में कुल 17883 डाकघरों में से 15991 डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इस सुविधा से आम लोगों को खासकर ग्रामीणों को फायदा होगा।

बचत खातों में NEFT सेवा शुरू
यूपी के बैंकों की तरह डाकघरों के बचत खातों में एनईएफटी सेवा शुरू हो गई है। साथ ही आईएफएससी कोड (IFSC)  भी उपलब्ध कराया गया है,  इससे डाकघर और बैंक (post office and bank)  जुड़ गए हैं, डाकघर में अपना सेविंग अकाउंट रखने वाले इंटरनेट बैंकिंग के साथ मोबाइल बैंकिंग सर्विस भी उपलब्ध करा दी गई है।

जहां बैंकिंग सुविधाएं नहीं वहां होगा फायदा
यूपी में खास बात यह कि जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन ग्रामीण इलाकों में किसानों व अन्य लोगों को डाकघर से डीबीटी के जरिए पैसा मिल जाएगा। डाकघर व बैंक आपस में भी लेनदेन संभव हो सकेगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि राज्य की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डाकघरों के जरिए ग्रामीण स्तर पर डीबीटी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

सबसे ज्यादा डाकघर वाले शीर्ष 5 जिले  

प्रयागराज- 415
आजमगढ़-  408
रायबरेली- 439
सीतपुर-  418
लखीमपुर खीरी- 388 

अंतरित धनराशि इस्तेमाल करने में आसानी
यूपी के इस नई व्यवस्था के तहत डाक विभाग के बचत बैंक खातों में लाभार्थियों को धनराशि भेजने से लोगों को अंतरित धनराशि इस्तेमाल करने में आसानी होगी। राज्य की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डाकघरों के जरिए ग्रामीण स्तर पर डीबीटी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

UP Police Constable : यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर आई बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर है लास्ट डेट

LIVE TV