बिना ड्राइवर के ही चल पड़ी ट्रेन, 13 किमी. बाइक से पीछा कर रोका इंजन

ट्रेन बिना ड्राइवर केकलबुर्गी। क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई ट्रेन बिना ड्राइवर के 13 किमी. तक का सफ़र तय कर ले। सुनने में जरुर अटपटा लगता है लेकिन यह सच है। कर्नाटक के कलबुर्गी से यह अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के वाडी स्टेशन पर ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन ड्राइवर के बगैर ही 13 किमी. तक आगे बढ़ गया।

हैरान करने वाली बात तो यह कि ड्राइवर ने 20 मिनट तक बाइक से इंजन का पीछा किया और किसी बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही इंजन को रोक लिया।

गुजरात चुनाव से पहले बढ़ी विजय रूपानी की मुश्किलें, लगा 15 लाख का जुर्माना

एक अखबार के मुताबिक, चेन्नई की ओर से आने वाली मुंबई मेल एक्सप्रेस बोगियों सहित तीन बजे चेन्नई से वाडी स्टेशन पर पहुंचती है और वहां पर इलेक्ट्रिक लाइन खत्म होने के कारण यही से ट्रेनों में डीजल इंजन जोड़े जाते हैं। इसके बाद वाडी से सोलापुर तक डीजल इंजन चलते हैं।

बता दें वाडी पर मुंबई मेल एक्सप्रेस का इलेक्ट्रिक इंजन बदल पर डीजल इंजन लगाया जा रहा था। इसी बीच इंजन चालू छोड़ लोको पायलट बाहर आ गया।

वहीँ इस घटना पर ड्राइवर ने बताया कि कुछ देर बाद इंजन अपने आप आगे बढ़ गया। जिसे देखकर वे हैरान रह गए। इसके बाद वाडी स्टेशन के सभी आलाआधिकारियों को इसकी तत्काल जानकारी दी गई। जिसपर अमल करते हुए रेलवे अधिकारियों ने बिना ड्राइवर इंजन आगे बढ़ने की खबर बाकी स्टेशनों को भी दी।

हिमाचल की सत्ता पर कौन होगा काबिज़, तय करेंगी ये 8 सीटें

इसके बाद पटरियों को तत्काल खाली कराया गया और रूट पर चलने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया।

जब ड्राइवर को करना पड़ा ट्रेन का पीछा

ट्रेन के अपने आप बढ़ने पर वाडी स्टेशन मास्टर जेएन पॅरिस और ड्राइवर ने बाइक से इंजन का पीछा करना शुरू किया। करीब तीन बजकर 50 मिनट पर इंजन की गति अचानक कम हुई। मौका पाते ही ड्राइवर इंजन में चढ़ गया और इसे रोकने में सफलता मिली।

इस बारे में स्टेशन मास्टर जेएन परिस ने कहा कि यदि समय पर इंजन नहीं रुकता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी होने के कारण शायद इंजन आगे बढ़ा। इसकी जांच की जा रही है।

LIVE TV