भारत बंद के दौरान यहां रोकी गई ट्रेन, प्रदर्शनकारियों ने जमकर काटा बवाल

मुरादाबाद। देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओंने भारत बंद के दौरान जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बाजार तो बंद कराया ही, मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ‘उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस’ ट्रेन को रोककर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

रोकी गई ट्रेन

कांग्रेसियों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद यहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी फोर्स द्वारा किसी तरह रेलवे ट्रेक खाली करवा कर रेल संचालन सुचारु कराया गया।

देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर जहां सपा ने 6 सितंबर को प्रदर्शन किया था, वहीं 10 सितंबर को कांग्रेसियों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर देशभर में चले प्रदर्शन के दौरान यहां बाजार बंद कराया गया। मुरादाबाद में बंद का काफी असर रहा। अधिकाश दुकानदारों ने दुकान बंद रखी।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनोद गुम्बर ने कहा, “आज देश में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी बेहद परेशान हो चुका है। इसलिए जनता की लड़ाई के लिए इसी को लेकर आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया। इसमें यहों के व्यापारियों ने साथ दिया और इस बंद में बढ़चढ़ कर भागीदारी की।”

यह भी पढ़ें:- आरएलडी ने किया भारत बंद का समर्थन, गिनाई मोदी सरकार की खामियां

उन्होंने कहा कि बंद के सफल होने के बाद अब साफ हो चुका है कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार अब ज्यादा दिन नहीं चल सकेगी।

भारत बंद को लेकर यहां का प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। एसएसपी जे. रवींद्र गौड़ ने जिलेभर में सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार और पेट्रोल पंपों पर आरएएफ और पीएसी लगा दी थी।

यह भी पढ़ें:- बेहद शर्मनाक वारदात का शिकार हुई बीमार महिला, जानकार उड़ जायेंगे होश

प्रदर्शन के दौरान कहीं से भी हिंसक वारदात की कोई बात सामने नहीं आई है। सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के बीच कांग्रेस का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV