Toyota ने लॉन्च की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी कीमतें और खास फीचर्स

टोयोटा मोटर कॉर्पोरशन ने अपने सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल {BEV} का नाम C+pod रखा है। कंपनी इसके लिमिटेड मॉडलों की बिक्री करेगी। इस कार को खास ऐसी जगहों के लिए बनाया गया है जहां कार को मोड़ना और चलाना बहुत मुश्किल होता है। इसके अलावा इसमें पेडिस्ट्रियन से टक्कर को बचाने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। आसान भाषा में समझें तो कार का भीड़ वाले इलाकों में कार का पैदल चल रहें लोगों एवं दोपहिया वाहनों से टक्कर ना हो, इसके लिए इसमें खास फीचर्स दिए गए हैं।

आप को बतादें कि इसमें पावर के लिए 9.06 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जो ठीक इसके फ्लोर के नीचे लगाई गई है। इसका मोटर 12 hp की मैक्सिमम पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Toyota के मुताबिक C+Pod सड़कों पर 150 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी एक बार फुल चार्ज में बिना रुके 150 किलोमीटर तक चलेगी। 200V/16A पावर सप्लाई की मदद से यह कार केवल 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। वहीं 100V/6A स्टैंडर्ड पावर सप्लाई की मदद से इस कार को फुल चार्ज होने में 16 घंटे लगेंगे।

Toyota C+pod की लम्बाई 2,490 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,290 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,550 मिलीमीटर है। इसका बेहतरीन डायमेंशन ही इसे सबसे अनोखी कार बना रहा है। इसका टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है, जिससे भीड़ वाले इलाकों में इसे मोड़ना बहुत आसान है।

Toyota ने अपनी C+pod को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके X ट्रीम का वजन 670 किलोग्राम है। वहीं, इसके G ट्रीम का वजन 690 किलोग्राम है। इसके X वेरिएंट की कीमत 1.65 मिलियन येन है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 11.75 लाख रूपये है। वहीं इसके G वेरिएंट की कीमत 1.71 मिलियन येन है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 12.15 लाख रूपये है।

LIVE TV