TOTAL DHAMAAL का पहला गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया, देखिए VIDEO
बॉलीवुड के सिंगम अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने जब मिलकर ‘टोटल धमाल’ करने की ठान ली हो तो फिर इन्हें कौन रोक सकता है. जहां पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर ने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचाया तो वहीं अब फिल्म का पहला गाना ‘पैसा ये पैसा’ रिलीज के साथ ही ‘टोटल धमाल’ कर गया है. यकीन मानिए इस कॉमेडी के म्यूजिक तड़के को सुनकर आप भी ‘पैसा ये पैसा’ करने से नहीं चूकेंगे.
धमाल सीरीज की तीसरी किश्त ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. लेकिन इसका गाना पहले ही आपकी जुबान और जहन पर कब्जा करने के लिए सामने आ चुका है. इस गाने के बोल हैं ‘पैसा ये पैसा’. इस गाने का म्यूजिक जितना शानदार है फिल्म की हॉचपॉच स्टोरी का स्वाद चखाने के लिए इसका वीडियो भी उतना ही जबरदस्त बनाया गया है.
इतना ही नहीं गाने में अजय देवगन संग मिलकर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने खूब धमाल मचाया है. इस फिल्म के जरिए 18 साल बाद अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की जोड़ी वापसी कर रही है. इससे पहले दोनों आखिरी बार फिल्म पुकार में नजर आए थे. लेकिन इस गाने में इन तीनों के साथ साथ संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और अरशद वारसी भी जमकर धमाल कर रहे हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे पर सिंगर शिवानी भाटिया की हादसे में मौत, पति की हालत गंभीर
कहना गलत नहीं होगा कि तकरीबन दो मिनट का ये मजेदार गाना एंटरटेनमेंट का फुलटू डोज है. हालांकि यह गाना भी 1980 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कर्ज’ के गाने को रिक्रिएट करके बनाया गया है. लेकिन किशोर दा की आवाज की मस्ती इस गाने में भी मेहसूस की जा सकती है. ऋषि कपूर के जोशीला डांस की कमी यहां माधुरी की अदाओं से पूरी हो रही हैं.
इस गाने के बोल कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं तो इसे आवाज दी है देव नेगी, सुब्रो गांगुली और अर्पिता चक्रबर्ती ने. हालांकि ओरिजनल गाने को आनंद बक्षी ने लिखा था.