अगर लेना चाहते हैं सेकेंड हैंड कार तो जरूर पढ़ें ये खबर, नहीं होगी कोई गलती

अगरनई दिल्ली। अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं मगर बजट को लेकर या कार सेलेक्शन को लेकर कन्फ्यूज़ हैं तो आप बिल्कुल परेशान न हों। आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत में खरीदना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

ये हैं टॉप यूज्ड कारें :

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

भारत में ये एक सी कार है जिसे बहुत लोगों ने पसंद किया और ये सेकेंड हैंड खरीदी जाने में बहुत ऊपर है। वो कार है मारुति सुजुकी स्विफ्ट क्योंकि इस कार का एवरेज बहुत ही अच्छा होने के साथ-साथ ये कम बजट में आसानी से मिल जाती है। री-सेल वैल्यू को बढ़ाने के लिए इसका ब्रैंड बहुत महत्व रखता है। इसलिए कहा जा सकता है कि सेकेंड हैंड ओनर के लिए यह कार बेस्ट है। रीसेल मार्केट में इसके सेकेंड हैंड मॉडल की कीमत 1,60,000 रुपये से अधिक होगी।

होंडा सिटी

भारत में बहुत सी ऐसी कार हैं जिन्होंने लोगों का दिल जीता होगा,  मगर बेस्ट सेकेंड हैंड कारों में होंडा सिटी सिडैन ने अपनी अलग पहचान बनाई है। नई जेनरेशन की होंडा सिटी कार की डिजाइनिंग में कई चेंजेस किए गए हैं। स्पोर्टी लुक और कॉर्पोरेट एलिगेंस के साथ-साथ इस कार की रीसेल वैल्यू 2,50,000 के आसपास है।

ह्यूंदै आई10

कम बजट में लाजवाब फीचर्स के लिए जाने वाली कारों में से Hyundai i10 काफी चर्चित है। इस गाड़ी के मेंटेनेस की बात करें तो इसे खरीदना बहुत बेहतर होगा, और कारों के मुताबिक ग्राहकों के लिए ये कम बजट में छोटी और भरोसेमेंद कार है। यूज्ड कार मार्केट में इसकी रकम 1,40,000 रुपये से शुरू होती है और कार की स्थिति के अनुसार इसकी कीमत घट बढ़ सकती है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो

मारुति सुजुकी ऑल्टो लोकप्रीय सेकेंड हैंड कारों में टॉप पर है। मार्केट में इसकी बेस्ट रीसेल वैल्यू है। हालांकि आप कम बजट में छोटी कार चाहते हैं तो मारुति ब्रैंड की यह कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है और इस कार का मेंटेनेंस खर्च भी काफी कम है। रीसेल मार्केट में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये के आसपास है। मॉडल और कंडिशन के हिसाब से इसकी कीमत घटती बढ़ती है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर

अगर आप कॉम्पैक्ट, मिड साइज सेकेंड हैंड सिडैन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो सपने को ज़रूर पूरा करें क्योंकि मारुति की यह कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसकी खूबी बयां करें तो कम होगा इसमें कैबिन के भीतर अच्छी खासी जगह है। ड्राइव करने के मामले में भी यह काफी स्मूद है। किफायती इंजन होने के साथ ही इसकी विश्वसनीयता भी काफी है। इसकी शुरूआती कीमत 1,80,000 रुपये है। जो लोगों के बजट में आ सकती है।

मारुति सुजुकी वैगन आर

मारुति ब्रैंड की सुजुकी वैगनार कार काफी ज्यादा चर्चित है। यह इंजन माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों ही मामलों में बेहतर है। इसकी मजबूती और मेंटेनेंस में कम खर्च की वजह से रीसेल मार्केट में इस सेकेंड हैंड कार की डिमांड बहुत है। अगर आप इसका सेकेंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 1,25,000 रुपये के आसपास है।

टोयोटा इनोवा

पिछले एक दशक पूर्व लॉन्च की गई टोयोटा की ‘इनोवा’ के दीवाने आज भी हैं, अगर आप एमपीवी सेकेंड हैंड कार लेने का मन बना रहें हैं तो इसे लेना बहुत ही बेहतर होगा। क्योंकि इस गाड़ी में काफी स्पेस है भारत में पहले दो एमपीवी में से एक, इनोवा के भीतर काफी स्पेस है। यह मजबूत गाड़ी सेकेंड हैंड खरीदनी है तो आपको कम से कम 2,50,000 रुपये चुकाने होंगे। रिसेल मार्केट में आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं।

ह्यूंदै वरना

ह्यूंदै वरना के खूबी का क्या कहना इसका कातिलाना लुक्स देखकर इसको लेने के लिए मन मचल सकता है। अगर आप लाजवाब दिखने वाली सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकती है। रिसेल मार्केट में इसकी कीमत 1,95,000 रुपये से शुरूआत होती है।

ह्यूंदै आई20

फीचर्स से लैस यह प्रीमियम हैचबैक इस लिस्ट में दोनों बेस्ट कारों में से एक है। अगर आप एंट्री लेवल हैचबैक कार लेने का मन बना रहे हैं तो इस कार को सेकेंड हैंड मॉडल खरीदना आपके लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है। रीसेल बाज़ार में इसका प्राइज़ 2,10,100 रुपये से शुरू होता है।

उम्मीद है सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आपके लिए यह लिस्ट काफी मददगार साबित होगी।

LIVE TV