Tokyo Olympic 2020: कोरोना का कहर न हुआ खत्म तो रद्द करने होंगे खेल…

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और खेलों को स्थगित किया गया. इनमें से एक दुनिया के सबसे मशहूर खेल ओलंपिक हैं जो इस साल जापान में आयोजित होने वाले थे. महामारी के फैलने से इन्हें अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन हालातों को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि ऐसा भी नहीं होगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर अगले साल तक भी इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सका तो खेलों को रद्द कर दिया जाएगा.

tokyo olypics

 

 

ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए टोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा। महामारी के कारण खेलों में पहले ही एक साल की देरी हो गई है, इनका आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा, लेकिन टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इन्हें आगे स्थगित करना संभव नहीं है।

बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की फिल्म होने जा रही है नेटफ्लिक्स पर रिलीज, इस दिन देगी दस्तक

जापान के खेल दैनिक ‘निक्कन स्पोर्ट्स’ से साक्षात्कार के दौरान जब मोरी से पूछा गया कि अगर महामारी का खतरा अगले साल भी बना रहता है तो क्या खेलों को 2022 तक टाला जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। अगर ऐसा होता है तो फिर इन्हें रद्द कर दिया जाएगा।’

 

 

मोरी ने कहा कि इससे पहले युद्ध के समय ही खेलों को रद्द किया गया था। उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई को ‘एक अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाता है तो हम अगली गर्मियों में ओलंपिक का आयोजन करेंगे।’

 

LIVE TV