ट्रेन में बिक रहा गर्मागर्म टॉयलेट का पानी, वीडियो देख यात्री हुए सन्न

नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन से सफर करने के शौक़ीन हैं और सफ़र के दौरान चाय-कॉफी पीने के आदि हैं तो ये खबर आपको अन्दर से झकझोर देगी। आप भी खुद से ये सवाल पूछने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं “चाय-कॉफी की जगह आपने भी तो टॉयलेट का पानी नहीं पी लिया है”?

सफ़र के दौरान चाय

जी हां, बिलकुल सही सुन रहे हैं। दरअसल, यात्रियों के स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले भारतीय रेल की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख कर हर कोई दंग है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि ट्रेन में चाय, कॉफी सप्लाई करने वाला वेंडर ट्रेन के टॉयलेट से पानी ले जा रहा है। वीडियो बनाने वाला यात्री वेंडर से सवाल करता है और उससे कैन को बाहर ले जाने के लिए कहता है। वेंडर स्टेशन पर खड़े दो अन्य वेंडर्स को कैन पकड़ाता है।

यह भी पढ़ें : मोदी, योगी और राहुल कर्नाटक में एक ही दिन करेंगे अपने-अपने दल का गुणगान

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो रेल प्रशासन के कान खड़े हो गए। ट्रेन के टॉइलट से चाय और कॉफी के लिए पानी भरने वाले विडियो को रेलवे ने सही मानते हुए कॉन्ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि रेल प्रशासन की लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यात्रियों के खान-पान की वस्तुओं में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आ चूका है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को येदियुरप्पा की चुनौती, शिकारीपुरा में ‘शिकार’ कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

रेलवे ने विडियो के सच होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह विडियो साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद क्षेत्र में दिसंबर 2017 का है। रेलवे ने बताया है कि कॉन्ट्रैक्टर पी। शिवप्रसाद पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बताया गया है कि जो दो वेंडर्स स्टेशन पर खड़े थे, उनके साथ ही कई अन्य अनाधिकृत वेंडर्स को रेलवे पिछले कुछ महीने में निकाल चुका है।

LIVE TV