मोदी, योगी और राहुल कर्नाटक में एक ही दिन करेंगे अपने-अपने दल का गुणगान

कर्नाटक। कर्नाटक चुनाव में चंद दिन बचे है राजनीतिक दलों ने दिन-रात एक कर दिए है। पार्टियों के सुप्रीमो से लेकर दिग्गज नेता सहित अंतिम कार्यकर्ता समय का मूल्य और नजाकत समझते हुए कोई मौका गवाना नहीं चाहता है। आज के दिन कर्नाटक में देश के सबसे बड़े राजनेता प्रचार करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये तीन दिग्गज एक ही दिन कर्नाटक की धरती पर अपनी पीर्टियों का गुणगान करेंगे।

कर्नाटक चुनाव

प्रधानमंत्री की कर्नाटक में 15 रैलियां थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया है।  पीएम मोदी लिंगायत को अपने साथ लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। आज पीएम कर्नाटक के गुलबर्गा, बेल्लारी और बेंगलुरु में रैली को संबोधित करेंगे। बेल्लारी क्षेत्र पर रेड्डी बंधुओ का वर्चस्व है माना जा रहा है कि पीएम के मंच पर रेड्डी बंधु मौजूद हो सकते है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस को येदियुरप्पा की चुनौती, शिकारीपुरा में ‘शिकार’ कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में इस साल का अपने आठवें दैरे पर है। राहुल के लगातार दौरों से यह साफ है कि कांग्रेस कर्नाटक पर अपना राज कायम रखने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। राहुल गांधी अपने इस दो दिवसीय दौरे के दैरान बीदर जिले के औरद, भाल्की और हुमनाबाद इलाके में नुक्कड़ सभाएं करेंगे। चुनाव से पहले राहुल एक बार और कर्नाटक आएंगे।

कई राज्यों में योगी के सफल प्रचार के बाद अब उन्हें कर्नाटक की जिम्मेदारी भी दी गई है। योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में लगभग 35 रैलियों को संबोधित करेंगे। रैलियों की शुरूआत सिरसी और शिवमोगा से करेंगे योगी।

यह भी पढ़े: भाजपा मुहम्मद अली जिन्ना पर अपना रूख स्पष्ट करें: राजीव शुक्ला

कर्नाटक चुनाव में भले ही मुख्य पार्टियों के रूप में काग्रेस और भाजपा लड़ाई लड़ रही है, लेकिन कई ओपेनियन पोल राज्य में त्रिशंकु माहौल बता रहे। इन पोल्स में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को किंगमेकर माना जा रहा है। ओपेनियन पोल की माने तो कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली है।

LIVE TV