चीन के ‘टॉयलेट हीरो’ बने अक्षय, दो दिन में छाप दिए करोड़ों
मुंबई। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ चीन में रिलीज हो चुकी है। चीन में फिल्म को ‘टॉयलेट हीरो’ के नाम से रिलीज किया गया है। महज दो दिनों में ही चीन में टॉलेट हीरो अक्षय ने धूम मचा दी है।
चीन अबतक रिलीज हुई ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उसी परंपरा को निभाते हुए चीन के बॉक्स ऑफिस पर टॉयलेट हीरो भी जबरदस्त कमाई कर रही है। दो दिनों में फिल्म ने 30 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 39.85 करोड़ की कमाई कर ली है।
टॉयलेट हीरो की कमाई की इस रफ्तार को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले वीकेंड पर 50 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी।
चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्में वहां के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ रिलीज होने की खानापूर्ति नहीं करती हैं बल्कि धमाकेदार कमाई भी करती हैं। चीन में रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’, ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी कई फिल्में अपने कलेक्शन से तूफान ला चुकी हैं।
‘टॉलेट:एक प्रेम कथा’ के भारत में किए कलेक्शन की बात की जाए तो बता दें, इसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: सुनील दत्त के बाद इस अंदाज में दिखेंगे परेश रावल, ऐसा है फर्स्ट लुक
फिल्म की कहानी जया और केशव की है। जया और कशव एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। शादी के बाद जया जब केशव के घर जाती है तो उसे पता चल ता है कि केशव के घर में शौचालय नहीं बना है। वहां की महिलाओं को तड़के उठकर दूर खेत में शौच के लिए ती हैं।
खुले में शौच करने का ऐतराज करते हुए जया, केशव से घर में टॉयलेट बनवाने की मांग करती है। मांग पूरी न होने पर जया केशव का घर छोड़कर मायके चली जाती है। इसके बाद केशव अपने घर में शौचालय बनवाकर ही दम लेता है।
#ToiletEkPremKatha registers a SUPER 51.06% growth on Day 2 [Sat] in China… That’s not all, it has also zoomed to the No 1 spot at China BO on Day 2 itself… That says it all…
Fri $ 2.35 mn
Sat $ 3.55 mn
Total: $ 5.90 [₹ 39.85 cr]#TEPK #ToiletHero— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2018
Boxoffice can be most unpredictable, but that’s the beauty of this business… A section of the industry wasn’t too confident of #ToiletEkPremKatha striking a chord in China due to the issue it raises… Well, all speculations / calculations have proven wrong… #TEPK #ToiletHero
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2018