मोदी को तोगड़िया की चेतावनी, ‘बात मान लो नहीं तो अयोध्या से करूंगा बड़ा ऐलान’
रिपोर्ट- सौरभ शर्मा
फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद कर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज फ़िरोज़ाबाद में आये और मोदी पर जम कर बरसे। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं चिंतन करूंगा यदि अयोध्या जाने तक मोदी ने हमारी मांगे नहीं मानी तो अयोध्या में ही मैं घोषणा करूंगा कि अगली सरकार के हिंदुओं की सरकार होगी नरेंद्र मोदी की नहीं होगी।
तोगड़िया ने कहा समय के साथ ही विचारधारा भी बदलती है सत्ता के साथ बदलती है यह पहली बार ध्यान में आ रहा है जो मुसलमानों के बिना हिंदुत्व नहीं है वह 14 शताब्दी पहले तो मुसलमान नहीं था तब क्या हिंदू नहीं थे।
जनता ने राम मंदिर का वकील बनाकर जनता ने वोट देकर मोदी को सरकार में भेजा था। मोदी जी मुसलमान बीवियों के वकील बनकर राम के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। तोगड़ियां बोले आए थे राम मंदिर का कानून बनाने के लिए और बना दिया ट्रिपल तलाक का कानून।
यह भी पढ़े: प्रेम प्रसंग से परेशान युवक ने किया अपनी कुर्बानी देने का प्रयास लेकिन नियति ने दिया जीवन दान
मेरे भाइयों जिस देश का प्रधानमंत्री बिना निमंत्रण के नवाज शरीफ की खाना खाने चला जाता है इतना सैनिकों को मारने के बाद भी पाकिस्तान को मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्जा देता है। पाकिस्तान को तुरंत मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्जा समाप्त करना चाहिए। बातचीत को बंद करके पाकिस्तान से युद्ध करना चाहिए वह हमारे सैनिक मार रहे हैं। मोदी जी 56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे है?