राहुल के खिलाफ होने वाले शहजाद पूनावाला पुराने भाजपाई हैं!

नई दिल्‍ली: कांग्रेस का युवा चेहरा शहजाद पूनावाला को लोग जानते ही होंगे। राहुल के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान कर देश भर में छा गए। इसी कारण शहजाद अपनी ही पार्टी में घिरते नजर आ रहे हैं।

राहुल

महाराष्‍ट्र कांग्रेस के सचिव रहे शहजाद पूनावाला को राज्य के ही कांग्रेस नेता अशोक चव्‍हाण ने तो शहजाद को कांग्रेसी ही मानने से इनकार कर दिया था। उसी फेहरिस्‍त में नया नाम कांग्रेस समर्थक गौरव पांधी का है। गौरव पांधी शहजाद का भाजपा से लिंक ले आए हैं।

गौरव पांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शहजाद पूनावाला की एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वह बीजेपी के नेता गोपीनाथ मुंडे समेत कई अन्‍य नेताओं के साथ दिख रहे हैं।

गौरव पांधी ने लिखा, ”मुझे नहीं पता था कि शहजाद पूनावाला ने किशोरावस्‍था में बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था।”

उन्‍होंने शहजाद पूनावाला के बीजेपी या आप में जाने की अटकलों की तरफ इशारा करते हुए यह भी कहा, ”तो क्‍या ये घर वापसी है? या ‘AAP’ की नजरों ने समझा प्‍यार के काबिल तुम्‍हें।”

बता दें कि, राहुल गांधी की कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी पर सवाल उठाकर महाराष्‍ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला में राजनीति में हलचल मचा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहजाद पूनावाला की बात को गुजरात की अपनी रैली में जिक्र करते हुए उनको शाबासी दी थी।

पीएम मोदी ने कहा था, ”शहजाद महाराष्‍ट्र कांग्रेस में बड़े नेता हैं। कांग्रेस ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की और उनको अपने सोशल मीडिया ग्रुप से हटाने का भी प्रयास किया। ये कैसी सहनशीलता है?”

इस हलचल की चपेट में खुद पूनावाला परिवार भी आ गया है। शहजाद के बयान के खिलाफ खुद उन्हीं के भाई तहसीन खड़े हो गए हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि तहसीन ने अपने भाई से रिश्ते तक खत्म करने का ऐलान कर दिया है।

शहजाद पूनावाला महाराष्‍ट्र कांग्रेस के सचिव तो रहे ही हैं, उसके साथ-साथ उनका गांधी परिवार से भी करीबी का रिश्ता रहा है। दरअसल, शहजाद के भाई तहसीन पूनावाला प्रियंका गांधी के ननदोई हैं। रॉबर्ड वाड्रा की कजिन मोनिका वाड्रा की शादी तहसीन पूनावाला के साथ हुई है। 2015 में इनकी शादी हुई थी।

LIVE TV