मां भी हो गई कलयुगी, मासूम को जलते तवे पर भूना

मासूम को जलते तवे पर भूनानई दिल्ली। हैदराबाद से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। दरअसल यहां एक मां ने अपनी बच्ची से छुटकारा पाने के लिए उसे फ्राइंग पैन में जलने के लिए छोड़ दिया।

बता दें कि यह कहानी कुछ महिने पहले शुरू हुई थी। जहां ललिता नाम की एक महिला अपने पति और तीन लड़कियों को छोड़ अपने बॉयफ्रेंड के साथ चली गई। श्रीकाकुलम की ये महिला अपने पार्टनर के साथ हैदराबाद आ गई।

हैदराबाद आते ही दोनों को एक हॉस्टल में काम मिल गया और पास में ही रहने की जगह भी मिल गई। लेकिन कुछ ही समय बाद प्रकाश, ललिता की सबसे छोटी बेटी को अपने साथ रखने से इंकार करने लगा।

राहुल के खिलाफ होने वाले शहजाद पूनावाला पुराने भाजपाई हैं!

इसके बाद ललिता ने अपनी बच्ची को फ्राइंग पैन में बिठा दिया और जलने के लिए छोड़ दिया। वहीं बच्ची के घावों के बारे में पूछने पर ललिता ने बताया कि बच्ची ने लैपटॉप गिरा दिया था। इसलिए मैनें उसे थप्पड़ मार दिया। लेकिन थप्पड़ थोड़ा ज्यादा तेज लग गया जिससे बच्ची फ्राइंग पैन में गिर गई। ये बातें नजदीकी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मो. वहीदुद्दीन ने बताईं।

जब मामले की तहकीकात की गई तो कुछ और ही सच सामने आया। तहकीकात में पता चला की जब फ्राइंग पैन में जलाने के बाद भी बच्ची बच गई तो ललिता और प्रकाश ने पुलिस के डर से बच्ची को महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था ‘भरोसा’ में बच्ची को सड़क पर पाई बताकर सौंप दिया। साथ ही वेरिफिकेशन के समय पाया गया कि बच्ची से छुटकारा पाने के चक्कर में उसे काफी टॉर्चर किया गया था।

बता दें कि ‘बाल कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने ये केस दायर किया था, जो आईपीसी की धारा 324 (खतरनाक हथियार से जानबूझकर किसी को घायल करना) और किशोर न्याय एक्ट (बच्चों की देखभाल और सुरक्षा) के कुछ प्रावधानों के तहत आता है। जिसमें उस जोड़े को जेल भी हो सकती है।’ फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

LIVE TV