आज है भारतीय नौसेना दिवस, एडमिरल सहित इन लोगों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भारत के लिए 4 दिसंबर का दिन बहुत ही खास है। आज भारतीय नौसेना दिवस है, हर साल इस तारीख को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, आइएएफ प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने नौसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

नेवी डे मनाने का प्रमुख कारण

नेवी डे का इतिहास भी पाकिस्तान से जुड़ा है, 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में इंडियन नेवी की बहादुरी को सलाम करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। 1971 के युद्ध में नौसेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर तबाही मचाई थी। इंडियन नेवी के हमले में पाक नौसेना की कमर टूट गई थी, कराची बंदरगाह तीन दिन तक दहकता रहा था, इस शौर्यगाथा की याद में ही नेवी डे मनाया जाता है।

‘2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना बन जाएंगे’

नौसेना प्रमुख ने कहा, “हाल की वैश्विक घटनाएं इस बात को रेखांकित करती हैं कि हम अपनी सुरक्षा आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं, सरकार ने हमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर बहुत स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं और शीर्ष नेतृत्व के लिए नौसेना की प्रतिबद्धताओं में से एक यह है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर नौसेना बन जाएंगे।

LIVE TV