BJP का बंटाधार करने के लिये कांग्रेस ने तेलंगाना में खेला बड़ा दांव, समझें सीटों पूरा गणित

हैदराबाद तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने गुरुवार को 95 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया और बाकी की 24 सीट तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) व महागठबंधन के अन्य घटक दलों के लिए छोड़ी है।

NAYDU

सीट बंटवारे के समझौते के तहत, कांग्रेस ने तेदेपा को 14 सीट और बाकी दस सीट तेलंगाना जन समिति (टीजीएस) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को देने का फैसला किया है।

यहां 119 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं।

‘सुशासन बाबू’ के सूबे में इंसानियत हुई शर्मसार, वजह जानकर कांप उठेगी रूह

कांग्रेस तेलंगाना इकाई के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने गुरुवार को दिल्ली में इस निर्णय की घोषणा की।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने राज्य पार्टी इकाई द्वारा भेजे गए उम्मीदवारों की सूची पर भी चर्चा की।

रेड्डी ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 8 या 9 नवंबर को की जाएगी।

LIVE TV