TMC छोड़ भाजपा में शामिल हुए 2 विधायकों ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, क्या पार्टी में होगी वापसी?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज होती जा रहा है। बता दें कि इस बार बांगल में जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। वहीं ममता बनर्जी भी अपनी जीत दर्ज करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करने में लगी हुई हैं। इसी बीच ममता की टीएमसी पार्टी से कई बागी विधायकों ने किनारा कर लिया है जिसके चलते उनकी पार्टी पहले से कमजोर नजर आ रही है। विधायकों का साथ न मिलने के कारण इस बार के चुनाव पर इसका पूरा असर देखने को मिल सकता है। लेकिन ममता इन सबके इतर अपना दावा कर रही हैं कि उनकी पार्टी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं अब देखना यह होगा की क्या ममता बनर्जी अपनी पार्टी को जीत दिला पाएगी?

इसी के साथ आपको बता दें कि भाजपा में शामिल हुए टीएमसी के दो विधायकों ने ममता बनर्जी से मुलाकात की। टीएमसी विधायक बिश्वजीत दास और सुनील सिंह आज यानी सोमवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले। वहीं पार्टी छोड़ने के बाद इन विधायकों की मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि से विधायक दोबारा ममता की पार्टी का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि अभी हालही में टीएमसी पार्टी के मंत्री राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। वहीं इससे पहले कई विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ा।

LIVE TV