ऐसे टिप्स जो बना सकते हैं आपके स्टार्टअप को सफल

आजकल के युवाओं का अपने स्टार्टअप की तरफ झुकाव का मुख्य कारण बढती बेरोजगारी और रोजगार की पुराने ढर्रे पर चल रही प्रक्रिया है, इसलिए आज हम आपको स्टार्टअप से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

 

कैसे शुरू करें अपना स्टार्टअप –

जब आप कोई भी बिज़नेस शुरू  करने के बारे सोचते है तो आपके दिमाग में कई सारे सवाल आते है कुछ  सवालों  के जबाब  तो आपको मिल जाते है किन्तु बहुत सारे ऐसे संदेह  होते है जिनका समाधान नही हो पाता।

अच्छे और अनोखे विचारों  के बारे में सोचें-

किसी भी startup को शुरू  करने के लिए एक अच्छे विचार  की जरुरत होती है, अब बात ये आती है अच्छा विचार  कौन सा होगा ये हमे कैसे पता चले।।।इसके लिए आपको ये जानना होगा कि आपके आस पास किस चीज़ की मांग ज्यादा है और सप्लाई कम ।।

 

 बिज़नेस प्लान को लिखें –

जब आप अपना आईडिया फाइनल कर ले उसके बाद आपको अपने स्टार्टअप  विचार को अपने बिज़नेस प्लान को पेपर पर लिखने  की जरुरत है जब आप अच्छे से अपना business प्लान लिख ले उसके बाद एक to do list भी बनाये की कौनसा काम कैसे करना है।

यह भी पढ़ें: 10 ऐसे स्टार्टअप्स जो चमका सकते हैं आपकी किस्मत

मार्केट को analysis करें-

अपने मार्केट को समझे जहाँ आपको अपना startup business शुरू करना है ।।।।कैसे करे market research सबसे पहले अपने विचार  को पूरी तरह से समझे क्योंकि अगर आपका विचार  आपको ही समझ नहीं आ रहा है तो फिर दिक्कत की बात है।

आप मार्केट में निकले जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते है या जो सर्विस आप देना चाहते है उसकी  मार्केट  के लोगो को वाकई जरुरत है उस product और service की ये सारी चीजे अच्छे से देख ले।

BSE-SME

 देखें बाजार में किस चीज़ की मांग  है

मार्केट रिसर्च करने के बाद आपको पता चल जाता है आपका बिज़नेस मॉडल क्या है मार्केट में कैसा रहेगा, मेरे startup business में एक ऐसी खासबात है जो मार्केट में छूटा  है कोई भी वो सर्विस नहीं दे रहा है मुझे उस मिसिंग पार्ट पर काम करना है और इस तरह से  आप मार्केट में अच्छा कर सकते  हैं ।

यह भी पढ़ें: सिक्किम में उद्यमिता के जरिए होगा बेरोजगारी से मुकाबला

 अपने स्टार्टअप का नाम चयन करे

अपने startup का नाम चुने। बहुत सारे लोगो के सामने नाम चयन करने में बहुत समस्या आती है कैसे सही नाम फाइनल करे, हम आपको एक सलाह देते है सबसे पहले तो ये सोचे की आपको अपने उस बिज़नेस को कहाँ लेके जाना है।

अगर आपको एक बड़ा ब्रांड बनाना है तो नाम छोटा और अर्थपूर्ण होना चाहिए साथ ही साथ अनोखा भी होना चाहिए। अब छोटा और सार्थक नाम कैसे चुने। आप अपने ब्रांड में किसी चीज को प्रचारित करना चाहते है तो उससे जुड़े कुछ शब्द ले सकते है अगर आप पार्टनरशिप में काम कर रहे है तो दोनों पार्टनर से सम्बंधित नाम पसंद  कर सकते है।

 

 एक मॉडल बनाये

अपने startup बिज़नेस का एक बिज़नेस मॉडल तैयार करे। अब ये बिज़नेस मॉडल क्या होता है, आप जो करना चाहते है वो system कैसे काम करेगा, क्या-क्या उत्पाद  होंगे, क्या-क्या सेवाएं  होंगी, किस एरिया में बिज़नेस करना है,  किन-किन संसाधन  की जरुरत पड़ेगी क्या-क्या मेरे पास है और क्या मुझे बाहर से व्यवस्थित करना है ये कैसे लोगो के काम आयेगा कस्टमर्स को कितना फायदा होगा इस तरह आप अपना मॉडल बनाये।

 

 कुछ  लोगों को अपना मॉडल दिखाये

जब आपका मॉडल बन कर तैयार हो जाये,  तो सबसे पहले कम से कम 10 बार उसे चेक करे ऊपर से नीचे तक ताकि आपको पूरा समझ में आ जाये आपने लिखा क्या है।फिर वो ही मॉडल ऐसे 100 लोगो को दिखाये जिन्हें आप जानते है और आपके विश्वास के आदमी है और आपको गलत होने पर सही सलाह  दे सकते है ऐसे ही किसी से बिज़नेस मॉडल  के बारे में बात न करें  आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

सह-संस्थापक खोजें

जब आपको पूरा भरोशा हो जाये, जब आप अपना business model 100 लोगो को दिखा दे और आपको लगता है मुझे इसी model के साथ अपना startup करना है तो अब सबसे पहले अपने अंदर आत्म विश्वास इतना भर ले ताकि आपको कोई भी समस्या हरा ना सके। अब अगर आपको Co founder के साथ मिलकर अपना startup शुरू करना है तो अपने स्टार्टअप के लिए सह-संस्थापक खोजें।

 

अपने स्टार्टअप बिज़नेस को रजिस्टर कराये

फ्रेंड्स, आपका अगला कदम होना चाहिए कैसे अपने startup business को रजिस्टर कराये क्योंकि आपको एक अच्छा और successful businessman बनना है तो आपको सारे legal काम करने होंगे इसके लिए आप किसी लीगल adviser से विचार विमर्श कर सकते है और अपना बिज़नेस रजिस्टर कराये ताकि आपको future में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

 

 Funding की तरकीब निकाले

अगर आपके पास पर्याप्त पैसे है अपने startup business में लगाने के लिए तो आपको ज्यादा tension लेने की आवश्यकता नहीं है और हाँ जो लोग ये सोचते है मुझे पैसे की जरुरत है मेरे startup के लिये उनके लिये एक ही advice है अपने idea को इतना बेहतरिन बनाये औरो से अलग बनाये quality रखे। फिर आपको funding की कोई दिक्कत नहीं आयेगी क्योंकि मार्केट में बहुत सारे इन्वेस्टर बैठे हुये है पैसे लगाने के लिए। अगर आपके startup में जान है तो वो खुद आपको संपर्क करेंगे।

LIVE TV