गुस्से, पागलपन और मारपीट से भरा दिखा बिग बॉस का ये टास्क

बिग बॉस सीजन 11मुंबई : बिग बॉस सीजन 11 में दर्शकों को फुल मसाला देखने को मिल रहा है. शो में हर दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा हो ही जाता है.  नए दिन के साथ बिग बॉस में आया नया “luxury budget task” और इस कार्य का नाम है “जो मुड़ गया वो उड़ गया”.

इस टास्क के लिए पुनीश शर्मा की और दूसरी विकास गुप्ता की टीम बनी. टास्क के लिए बिग बॉस के गार्डन को जंग के मैदान में तब्दील कर दिया गया.  टास्क के दौरान पुनीश की टीम विकास से अपना सारा बदला लेती नजर आई.

इस टास्क के दौरान ही विकास और पुनीश की हाथापाई हो गई. विकास को पुनीश से मारपीट करने की सजा मिली और उनकी कप्तानी भी उनसे चीन ली गयी. दंड देने के लिए विकास को काल कोठरी में डाल दिया गया .

इस टास्क के साथ घर में युद्ध छिड़ गया. यह झगड़ा हिला देने वाला था और पूरा घर चीखों से भर गया था. पिछले तीन हफ़्तों में पहली बार बिग बॉस की स्वीट गर्ल बेनाफ्शा के अन्दर का ज्वालामुखी फट गया. उनका गुस्सा आकाश ददलानी पर फूटा. इसके बाद आकाश को पड़ा पागलपन का दौरा, जिसको देख कर ऐसा लग रहा था कि उनके ऊपर भूत आ गया है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकअप की अफवाहों के बाद जब ‘जेंटलमैन’ और ‘पटाका गुड्डी’ मेट

वहीं दूसरी ओर शो की शुरुआत से ही एक दूसरे के दुश्मन नंबर 1 रहे शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच अब कुछ ऐसा हुआ है जिसे देख कर सभी सकते में आ गए.
शिल्पा और विकास के बीच की कड़वाहट कम होती दिखी. जेल में जाने के बाद शिल्पा का विका

स की तरफ बर्ताव बदलता हुआ दिखा. शिल्पा के इस बदलाव से विकास को काफी अच्छा महसूस हुआ और उन्होंने सारे घरवालों के सामने शिल्पा को किस कर लिया. एक दूसरे मौके पर विकास शिल्पा को हग करते भी नजर आए.

LIVE TV