करारे एक्शन के साथ होगी सलमान की एंट्री, पूरे हफ्ते अकेले दहाड़ेगा टाइगर  

 टाइगर जिंदा हैमुंबई : फिल्म ट्यूबलाइट के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गोलियों की बौछारों के साथ सलमान खान की धांसू एंट्री होने वाली है. इस फ्राइडे सलमान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है को लेकर आ रहे हैं.

इस फिल्म को लेकर सलमान के फैंस के साथ बाकी ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड है. इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

यह फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है. एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था.

इस फिल्म को 175 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस फिल्म को चार हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में सलमान के एक्शन के साथ रोमांस और इमोशन का भी तड़का जबरदस्त होगा.

इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग कई शानदार लोकेशन पर की गई है.

यह भी पढ़ें : टाइगर के गले में अटकी रानी की ‘हिचकी’, ट्रेलर लॉन्च कर दिखाया ठेंगा

टाइगर ज़िंदा है को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. फिल्म में दो ऑडियो और एक विजुवल कट लगाया गया है. फिल्म का रन टाइम दो घंटे 41 मिनट का है. करीब 25 करोड़ रूपये की प्रिंट-पब्लिसिटी खर्च के साथ यशराज फिल्म ने इस फिल्म में 175 करोड़ रूपये की लागत लगाई है.

कमाई की बात की जाए तो ट्रेड एनालिस्ट को इस फिल्म से पहले दिन 30 से 32 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी. क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर भी ये फिल्म शानदार कमाई कर सकती है.

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा पाएगी या नहीं. आने वाला वक्त बताएगा कि ये टाइगर कितना दहाड़ेगा.

 

 

LIVE TV