टाइगर के गले में अटकी रानी की ‘हिचकी’, ट्रेलर लॉन्च कर दिखाया ठेंगा
मुंबई। रानी मुखर्जी जल्द ही बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाली हैं। उनके फैंस रानी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर सालमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ रिलीज होगा।
यश राज फिल्म्स और रानी ने फैंस की बेताबी देखते हुए फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दे दिया है। हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रानी की कमबैक फिल्म का जो ट्रेलर 22 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाला था वो आज ही सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: फिर सजेगा मिलिंद सोमण के सिर पर सेहरा, अगले साल बजेगी शहनाई
हिचकी का ट्रेलर देखकर आपको बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा रानी लंबे अर्से बाद पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। ट्रेलर में रानी का वही पुराना और बेबाक अंदाज दिखा है, जो पहले नजर आता था। फिल्मों से ब्रेक लेने से पहले रानी की आखिरी फिल्म ‘मर्दानी’ थी।
यह भी पढ़ें: अल्हड़ सी लोकेश का स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख मलते रह जाएंगे आंखें
पर्दे पर रानी की वो बोल्डनेस आज भी बरकरार है। फिल्म की मांग के आधार पर वो भले ही एक अजीब सी बीमारी के ग्रसित हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में आज भी वो पहले की तरह चुस्त-दुरुस्त हैं।
हिचकी में रानी एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो अजीब सी बीमारी से ग्रसित है। उन्हें थोड़ी थोड़ी देर में हिचकी आती है जिस वजह से वह अच्छे से बात नहीं कर पाती हैं। अपनी इस कमी को वह चैलेंज की तरह अपनाती हैं।
रानी को टीचिंग करना पसंद होता है। कई जगह इंटरव्यू में वो रिजेक्ट हो जाती हैं। जब उन्हें नौकरी मिलती है तो बच्चे उनका काफी मजाक बनाते हैं लेकिन अपनी सूझ बूझ से वो सबका दिल जीत लेती हैं।
रानी की फिल्म हिचकी 23 फरवरी को रिलीज हो रही है।