सिर्फ जिंदा ही नहीं जबरदस्त दहाड़ रहा है टाइगर, तोड़ा रिकॉर्ड

300 करोड़मुंबई। सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। 16 दिन बाद भी फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा इसके ऑलटाइम कलेक्‍शन को दिन पर दिन बढ़ा रहा है।

बीते दिन सलमान की फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। सोशल मीडिया पर मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। तरण ने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्‍शन की पूरी डिटेल दी है।

‘टाइगर जिंदा है’ सलमान ने करियर की तीसरी फिल्‍म है जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा उनकी फिल्‍म ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ इस आंकड़े को छू चुकी है।

यह भी पढ़ें: जेनिफर विंगेट के अपकमिंग शो का सेट हुआ आग के हवाले

इस फिल्म में सलमान और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। इस फिल्‍म को यश राज फिल्‍म्स ने प्रोड्यूस किया है। सलमान ने यशराज बैनर को कई फिल्‍में दी है। यशराज बैनर के लिए सबसे ज्‍यादा कलेक्‍शन करने वाली टॉप 5 फिल्मों में 3 फिल्‍में सलमान की हैं।

यशराज बैनर की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्‍में–

  1. टाइगर जिंदा है
  2. सुल्‍तान
  3. धूम 3
  4. एक था टाइगर
  5. जब तक है जान
LIVE TV