जेनिफर विंगेट के अपकमिंग शो का सेट हुआ आग के हवाले
मुंबई। सोनी के शो बेहद से हर किसी को कायल कर चुकीं जेनिफर विंगेट जल्द ही नए सीरियल से वापसी करने वाली हैं। जेनिफर के फैंस उनके अपकमिंग शो क बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बेहद के ऑफ एयर होने की खबर से उनके फैंस को काफी दुख हुआ था लेकिन अब उनसे जुड़ी जो खबर सामने आई है उसे जानकर उनके फैंस को सदमा लगा है।
जेनिफर विंग से जुड़ी नई खबर उनके फैंस के लिए बहुत बुरी है। जेनिफर के अपकमिंग शो ‘बेपनाह’ सेट आग की लपटों में जलकर खाक हो गया है। शूटिंग के दौरान उनके शो के सेट पर भीषण आग लग गई थी। हालांकि नुकसान केवल सेट को पहुंचा है स्टार्स को नहीं।
जेनिफर सेट पर लगी आग से पूरी तरह सुरक्षित रही है। असल में जब सेट पर आग लगी तब जेनिफर छुट्टी पर थी। वह सेट पर मौजूद नहीं थी। इस दौरान उनके बाकी को-स्टार हर्षद चोपड़ा और सहबान अजीम सेट पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: आग की लपटों में जलकर खाक हुआ सिनेविस्टा स्टूडियो
यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: 40 की हुईं हॉरर फिल्मों की ‘मल्लिका’, अब भी कायम है जलवा
आग लगने के दौरान न केवल ‘बेपनाह’ बल्कि वत्सल सेठ और जायेद खान के शो ‘हांसिल’ की भी शूटिंग चल रही थी। इन सबके बीच राहत की बात ये है कि सभी स्टार्स सही सलामत सुरक्षित हैं। उस समय सेट पर तकरीबन 150 लोग मौजूद थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ।
बता दें, दोनों शो के सेट मुंबई के सिनेविस्टा स्टूडियो पर लगे थे। बीती रातलगभग 8 बजे भीषण आग की वजह से सेट जलकर खाक हो गया है।