चार दिन की कमाई के बाद टाइगर जिंदा है ने बनाए ये रिकॉर्ड

सलमान खान की सफलता मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की सफलता की कहानी जारी है। जासूसी पर आधारित फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने अपनी रिलीज के चार दिनों में ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। साथ ही कई नए रिकॉर्ड बनाए भी हैं।

सोमवार को भी कमाई का ये सिलसिला जारी रहा।ट्रेड मैगजीन और फोर्ब्‍स ने चार दिन में फिल्‍म के 154 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन का अनुमान लगाया है।

निर्माताओं के मुताबिक, 22 दिसम्बर को रिलीज ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में 114.93 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं क्रिसमस के मौके पर 39.5 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें : इस शुक्रवार पर्दे पर रिलीज होगी मोदी की फिल्म

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘टाइगर जिंदा है’ कबीर खान द्वारा निर्देशित एक था टाइगर की अगली कड़ी है। फिल्म को यशराज फिल्मस ने समर्थन दिया है। इस फिल्म के साथ ही सलमान कटरीना की जोड़ी पांच साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है।

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘टाइगर जिंदा है’ का बजट 150 करोड़ रुपये का है।

रिकॉर्डस

सलमान खान की ये 12वीं फिल्‍म हैं जो 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है।

वहीं सलमान ने अपनी ही फिल्‍मों की कई रिेकॉर्ड तोड़ दिए है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किये आंकड़ों से पता चलता है कि ‘टाइगर जिंदा है’ ने ‘बजरंगी भाईजान’ (शुक्रवार से रवि‍वार-102.60), ‘सुल्तान’ (बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार-105.53) और ‘ट्यूबलाइट’ (शुक्रवार से रवि‍वार-64.77) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : #अलविदा2017: किसी ने गुपचुप तो किसी ने ढोल-नगाड़ों के साथ की शादी

सलमान की यह 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। किसी अन्य अभिनेता ने ऐसा कारनामा नहीं किया है।

रिलीज के पहले दिन फिल्‍म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह‍ फिल्‍म ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टाइगर जिंदा है साल 2017 की फर्स्‍ट वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है।

फर्स्‍ट वीकेंड पर 115 करोड़ की कमाई के साथ, सलमान बॉलीवुड के ऐसे इकलौते एक्‍टर बन गये हैं जिनकी सबसे ज्‍यादा फिल्‍में 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई हैं।

 

 

 

LIVE TV