शुटिंग से समय निकालकर सनराइज एंजॉय करते दिखें Salman Khan, देखें फोटोज
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह तुर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान सलामन सनराइज एंजॉय करते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सलमान ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में आप देश सकते हैं कि सलमान ब्लू कसर की स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सिरपर केप ओढ रखी है। फोटो के साथ सलमान ने केप्शन में लिखा है #cappadocia #turkey.
सलमान के फैंस को ये अंदाज खासा पसंद आ रहा है। फैंस के साथ-सात कई स्टार भी सलमान की फोटो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। सलामन की इस पोस्ट पर होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल ने भी कमेंट करते हुए लिखा है, भाईजान…
सलामन के साथ-साथ टाइग-3 की शुटिंग में कटरीना कैफ भी व्यस्त है। वह तुर्की में सलामन के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही है। तुर्की में शुटिंग खत्म होने के बाद वह ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे। जहां फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाने हैं।