तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, 28 लूट की घटनाओं को दे चुके है अंजाम

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। किसानों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने ट्रेनों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। बदमाश कुल मिलाकर 28 लूट की घटनाएं कर चुके हैं। लुटेरों के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है।

चोर गिरफ्तार

बता दें किबदमाशों ने  9 अगस्त को मुकुल नाम के किसान से 58,500 रुपये की लूट हुई थी। यह बाजार में अपनी भैंस बेचकर आ रहा था। 12 जुलाई को इस्लाम नाम के किसान से 46,000 रुपये लूट लिए थे। 22 जुलाई को भीम सिंह नाम के किसान से 44,000 रुपये लूट लिए थे।

एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों बदमाश मुनव्वर, सलमान, अरबाज बहुत शातिर हैं। जब भी लूट की घटना को अंजाम देते थे तो तीनों की भूमिका अलग-अलग होती थी। अपनी पहचान छिपाने के लिए घटना के समय इस्तेमाल हुए कपड़े को जला देते थे। पकड़े गए तीनों बदमाश कांठ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बाजार में जानवर को बेचने जाने वाले किसान पर यह निगाह रखते थे। जब किसान जानवर को बेचकर रुपये लेकर घर वापस आता था, तो यह सुनसान जगह पर बाइक आगे लगाकर रोक लेते थे। पीछे से दूसरी बाइक पर सवार मुनव्वर किसान के तमंचा लगा देता था। सलमान डण्डे से किसान की पिटाई शुरू कर देता था। अरबाज व्यक्ति की तलाशी लेकर रुपये निकाल लेता था। किसान के साथ कोई और व्यक्ति होता था अरबाज उसको पकड़ कर रखता था।

यह भी पढ़े: धरने पर बैठे भाजपाईयों के सामने अपर पुलिस अधीक्षक ने हाथ जोड़ कर मानी सारी मांगे

तीनों बदमाशों ने यह भी बताया कि अमरोहा से ट्रेन में सवार हो जाते थे। जो यात्री सो रहा होता था उन यात्रियों का समान चोरी कर लेते थे। रास्ते में जहां भी ट्रेन धीमी होती थी वहीं उतर जाते थे। कुल मिलाकर तीनों बदमाशों ने 28 लूट की घटनाएं की है। इनके पास से 90,000 हजार रुपये, दो मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया गया है।

LIVE TV