बिहार के प्रसिद्ध मंदिर से अष्टधातु निर्मित 3 मूर्तियां चोरी

गोपालगंज| बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोर अष्टधातु निर्मित तीन मूर्तियों की चोरी कर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बनौरा गांव में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में स्थापित भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी कर ली गई।
अष्टधातु निर्मित तीन मूर्तियों की चोरी
बैकुंठपुर थाना के पुलिस अधिकारी अमितेश कुमार ने बताया, “मंदिर का पुजारी तीन दिन पहले अपने घर गया था। इस बीच गुरुवार को एक अनजान व्यक्ति खुद को साधु बताते हुए मंदिर में ठहरा और रात बिताई। सुबह लोग जब मंदिर में जब पूजा करने पहुंचे तो मंदिर से तीनों मूर्तियां गायब थी और वह शख्स भी फरार था।”

यह भी पढ़ें

कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

LIVE TV