लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा के करीबी तीन और साथी हुए गिरफ्तार

लखीमपुर हिंसा में अब तीन और आरोपियों को जांच केमेटी टीम ने गिरफ्तार किया है। ये सभी हिंसा के दौरान कुचलने वाली कार के पीछे थे। जिन्हें जांच कमेटी ने गिरफ्तार कर पूछताछ की है। ये तीनों आरोपी रिंकू राणा, धर्मेद्र सिंह, और मोहित त्रिवेदी हैं जो कार के पीछे थे।

लखीमपुर खीरी की घटना के बाद मौके से मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फरार हो गया था। कुछ दिनों बाद पुलिस की पूछताछ के लिए आरोपी को बुलाया गया था,लेकिन स्वास्थ्य संबधित परेशानियों का हवाला देकर नहीं आया। जिसके बाद आरोपी के वकील ने इस बात को पुलिस के समक्ष रखा और दूसरे दिन पूछताछ में आने को कहा। आशीष मिश्रा से अधिकारियों ने कई दोनों तक पूछताछ की और हिंसा में साथ रहे सभी को ओरोपी को हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए आरोपी आशीष मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने कुछ आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था,जिनसे पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार किए गए ये तीन आरोपी के अलावा 13 और आरोपियों को अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पकड़े गए लखनऊ के कारोबारी अंकित दास,गन लतीफ उर्फ काले, भाजपा सभासद सुमित जायसवाल, शेखर भारती, सत्यम त्रिपाठी, शिशुपाल और नंदन को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लिए इन लोगों ने बताया कि उस दिन घटनास्थल पर मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेद्र थे,जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया,जिन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस 14 दिन की रिमांड मंगेगी। रिमांड के बाद पुलिस 14 दिन तक पूछताछ करेंगी।

LIVE TV