घर में पैदा हुई बेटी को अभिशाप कहकर पत्नी को दिया तीन तलाक

रिपोर्ट- सचिन कुमार

शामली। जहां देश में अब बेटी पैदा होने पर खुशियां मनाई जाती है। वही शामली में एक कलयुगी पति ने बेटी पैदा होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया ओर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित महिला ने आरोपी पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भी मामले में गंभीरता दिखाई और तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

तीन तालाक की पीड़ित

देश और प्रदेश की सरकार लड़कियों को पढ़ाने के लिए और उनको बचाने के लिए कितने भी सख्त नियम कानून बना ले लेकिन लड़कियों की हालत आज भी बद से बत्तर है।

दरअसल यह मामला जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर जनपद सहारनपुर के गंगोह की रहने वालीगुलिस्ता की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कैराना निवासी युवक शाहिद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही शाहिद व उसके परिजन गुलिस्ता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। लेकिन जैसे तैसे करके गुलिस्ता शाहिद के घर में अपने दिन गुजार रही थी।

समस्यां बढ़ी अब से करीब 1 सप्ताह पूर्व जब गुलिस्ता ने एक लड़की को जन्म दिया। लड़की के जन्म देने के बाद से शाहिद व उसके परिजनों ने गुलिस्ता की जिंदगी नरक बना दी। आए दिन बेटी पैदा होने के कारण गुलिस्ता के साथ मारपीट करने लगे। शाहिद ने गुलिस्ता को तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता गुलिस्ता अपने घर पहुंची,  गुलिस्ता के परिजन उसे लेकर न्याय की आस लिए कैराना कोतवाली पहुंचे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़े: मोहसिन रज़ा ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर दिया ऐसा बयान जिसे सुनकर वसीम रिज़वी भी भरेंगे हामी

उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी एएसपी शामली श्लोक कुमार का कहना है कि महिला द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जिसमें उसको बेटी होने पर उसके पति ने उसे तलाक दिया है और ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है। पीड़िता की तहरीर अनुसार जांच कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV