सऊदी अरब से पति ने दिया तीन तलाक, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। सरकार भले ही तीन तलाक को लेकर काफी गंभीर हो और सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक को लेकर कड़ा कानून लागू किया गया हो परंतु तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में एक और मुस्लिम युवक ने सऊदी अरब से मोबाइल फोन पर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक दिया है। तलाक के बाद विवाहिता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता

दरअसल मामला मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव का है। जहां पर आसिफा नाम की विवाहिता को उसके पति इब्राहिम ने सऊदी अरब से फोन पर तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया है। पीड़िता ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाकर पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता के अनुसार पीड़िता की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। पीड़िता के परिवार वालों ने पीड़िता की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी। परंतु शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति उससे दहेज की मांग करने लगा था।

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद एक के बाद एक उसकी तीन बेटियां हो गई थी। जिससे उसका पति उससे नाखुश रहता था और उसके साथ मारपीट भी करते था। जिसके चलते 2 वर्ष पूर्व उसका पति काम करने के लिए सऊदी अरब चला गया। जिसके बाद वह 10 लाख रुपए की मांग करने लगा और 3 बच्चियां होने की बात को लेकर झगड़ा करता था।

यह भी पढ़े: सीएम योगी ने की दलितों-पिछड़ो के लिए आरक्षण की पैरवी, घबराया विपक्षी खेमा

पीड़िता का कहना है उसके पति ने उसे फोन करके तीन तलाक दे दिया और तीन तलाक देने के बाद उसे आजाद करने की बात कही और कहा कि कि अब वह आजाद हो चुकी है। पीड़ित का आरोप है की उसका पति तलाक देकर उससे अपने ही भाई से शादी करने को कह रहा है। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस कप्तान से न्याय की मांग की है।

LIVE TV