जानिए पहले हफ्ते में इत्तेफाक और थॉर रैग्नारोक में किसका रहा दबदबा
मुंबई : बॉलीवुड फिल्म इत्तेफाक और हॉलीवुड फिल्म ‘थॉर रैग्नारोक’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. इन दोनों फिल्मों ने एक ही दिन 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. लेकिन कमाई के मामले में इत्तेफाक और थॉर रैग्नारोक ने अलग-अलग कलेक्शन किया है.
‘थॉर रैग्नारोक’ ने इत्तेफाक को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है. आकंड़े भी यही कहते हैं. दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग है. स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक सभी अलग और जुदा है. ‘थॉर’ सुपर हीरो पर बेस्ड फिल्म है, वहीं ‘इत्तेफाक’ सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म है. ‘इत्तेफाक’ में सिद्धार्थ, सोनाक्षी और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘थॉर’ में क्रिस हेम्सवर्थ, केट ब्लैंचेट, टॉम हिडलस्टन मेन रोल में हैं.
यह भी पढ़ें : प्रेगनेंसी के दौरान काइली की हो गई है ऐसी हालत
बॉक्स ऑफिस पर अब तक के आंकड़ें यही बता रहे हैं कि ‘थॉर रैग्नारोक’ ने ‘इत्तेफाक’ को जमकर धोया है. पहले दिन से ही ‘थॉर रैग्नारोक’ कमाई के मामले में ‘इत्तेफाक’ से आगे रही है.
अब फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के इस ट्वीट ने भी साबित कर दिया है कि ‘थॉर रैग्नारोक’ ने इत्तेफाक को धूल चटाई है.
‘थॉर रैग्नारोक’ ने पहले दिन 7.73 की कमाई की और फिल्म की भारत में कमाई 9.91 करोड़ रही थी. वहीं ‘इत्तेफाक’ की पहले दिन की कमाई 4.05 करोड़ रही थी. अब एक हफ्ते के अंदर यानी गुरुवार तक ‘थॉर रैग्नारोक’ ने बॉक्स ऑफिस में कुल 51.84 करोड़ की कमाई की है, जबकि ‘इत्तेफाक’ महज 23.65 करोड़ रुपए ही कमा सकी.
#ThorRagnarok ends Week 1 on a FANTASTIC note… Fri 7.77 cr, Sat 9.43 cr, Sun 10.46 cr, Mon 4.10 cr, Tue 3.20 cr, Wed 2.87 cr, Thu 2.54 cr. Total: ₹ 40.37 cr Nett. GrossBOC: ₹ 51.84 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2017