कार्यक्षेत्र की शुरुआत में ही हो रही हैं बांधा तो अपनाएं यह उपाय, चुटकियों में मिलेगा समाधान

आप अगर बिजनस करते हैं य करने की सोच रहे हैं तो आपको वास्तु की कुछ खास बातें ध्यान रखनी चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप अपना बिजनस तो शुरु कर देते हैं लेकिन आपको अपने बिजनस में सफलता नहीं मिलती है। आप बार-बार इधर-उधर की ठोकरे ही खाते रहते हैं। आपको अपने बिजनेस पर लगे दोष को सबसे पहले दूर करना होगा। इसलिए आज हम आपको वास्तु के कुछ नियम बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बिजनस में हमेशा सफल होंगे।

कार्यक्षेत्र

अपने ऑफिस या दुकान में मंदिर हमेशा अपनी आंखों के सामने रखना चाहिए। कभी भी मंदिर आपकी पीठ के पीछे नहीं होना चाहिए। मंदिर आपकी आंखों के सामने होगा तो इससे आपके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

वास्तु के अनुसार अगर आपके ऑफिस में सीढ़ियां बनी हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों की गिनती हमेशा विषम होनी चाहिए।

अपने काम में लाभ पाने और सफल होने के लिए दुकान की दीवार का रंग हल्का होना चाहिए। दुकान की दीवार का रंग सफेद, क्रीम, लाइट पिंक रंग का होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: शो ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’ में नमिश निभाएंगे अहम भूमिका

दुकानों में उत्तर एवं पश्चिम दिशा की ओर शोकेस का निर्माण करवाना चाहिए। इससे खरीदारों की संख्या बढ़ती है। साथ ही कार्यालय का प्रवेश द्वार उत्तर या पूर्व की ओर रखें और सभी केबिनों के द्वार अंदर की ओर खुलने चाहिए।

वास्तु के अनुसार, दुकान या कार्यक्षेत्र का बीच का भाग खुला होना चाहिए। बाकी जगहों की तुलना में इस दिशा में कम से कम सामान रखना चाहिए। यदि आपकी दुकान है तो कोशिश करें कि ग्राहक के निकलने का रास्ता साइड से न होकर बीच से हो।

आप जब भी अपने ऑफिस में बैठ कर काम कर रहे हो तो आपका मुंह पूर्व य उत्तर दिशा की तरफ हो। अगर ऐसा ना हो तो पश्चिम की दिशा में भी आपको मुंह हो सकता है। लेकिन भूलकर भी अपनी कुर्सी इस तरह न रखें कि काम करते समय आपका मुंह दक्षिण की तरफ हो।

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को KISS करने वाले 69 वर्षीय अभिनेता रिचर्ड बनने वाले हैं पिता

दुकान में पैसे रखने की जगह इस तरह निर्धारित की जाए कि जब अलमीरा या रैक खुले तो उत्तर की तरफ उसका मुंह हो। साथ ही बिक्री काउंटर पर सेल्समैन का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।

दुकान में हमेशा सामान रखने के लिए जो दिशा चुननी चाहिए वह दक्षिण य पश्चिम होनी चाहिए।

वास्तु के अनुसार, दुकान या कार्यक्षेत्र का बीच का भाग खुला होना चाहिए। बाकी जगहों की तुलना में इस दिशा में कम से कम सामान रखना चाहिए। यदि आपकी दुकान है तो कोशिश करें कि ग्राहक के निकलने का रास्ता साइड से न होकर बीच से हो।

 

 

 

LIVE TV