खेती-किसानी को नया आयाम देगा ये नया आटोमेटिक ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ने किया लांच
नई दिल्ली|Escorts लिमिटेड ने भारत का पहला आॅटोमेटिक ट्रैक्टर लांच किया है। इस ट्रैक्टर को डिलिवर करने के लिए सात टेक्नोलॉजी को एक साथ लाया गया है। जिनमें Microsoft, Reliance Jio, Trimble, Samvardhana Motherson Group, WABCO, BOSCH, and AVL जैसी कंपनियां शामिल है।
भारतीय एग्रीकल्चर और फ्रार्मिंग को किसानो की आय में बढ़ोतरी के लिए अग्रणी टेक्नोलॉजी की जरूरत है। इस क्षेत्र में आई क्रांति ना केवल बीज व्यवसाय को आगे बढायेगा बल्कि इस क्षेत्र में लगातार वृद्धि में अग्रसर होगा। Escorts ने कुछ समय पहले ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने दो और ट्रैक्टर्स भी लांच किए हैं।
दरअसल कंपनी ने ट्रैक्टर्स की एक नई सीरीज लॉन्च की है जिसे न्यू एस्कॉर्ट ट्रैक्टर सीरीज (NETS) नाम दिया गया है। इस सीरीज में तीन कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किए गए हैं। ये तीन ट्रैक्टर- इलेक्ट्रिक, हाइड्रोस्टेटिक और रैग्यूलर कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर हैं। इनका इस्तेमाल मुख्यतौर पर बगीचों और बाग के लिए किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: आरएलडी ने किया भारत बंद का समर्थन, गिनाई मोदी सरकार की खामियां
भारत में साधारण कॉन्पैक्ट ट्रैक्टर की सेल 2018 की पहली तिमाही में की जाएगी, जबकि हाइड्रोस्टेटिक ट्रैक्टर को दूसरी तिमाही में बेचा जाएगा। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को फिलहाल विकसित किया जा रहा है। करीब एक या डेढ़ साल में इसे तैयार कर लिया जाएगा। इन ट्रैक्टर्स के लिए कंपनी ने 20-30 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
इन ट्रैक्टर्स की बिक्री भारत के साथ विदेशी बाजार में भी की जाएगी। इंजन की बात करें तो इनमें 22 bhp से 30 bhp पावर आउटपुट की क्षमता है। इनके जरिए कई तरह के काम किए जा सकेंगे। ट्रैक्टर्स के चारों पहियों में ब्रेक दिए गए हैं। आम तौर पर ट्रैक्टर्स के पिछले पहियों में ही ब्रेक दिए जाते हैं।