राम जन्मभूमि विवाद के सभी पक्षकार फैसला पक्ष में ना आने पर अपनाएंगे यह जुगाड़

रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी

फैजाबाद। आज सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के मामले की सुनवाई शुरू हो रही है जिसको लेकर अयोध्या के संतों महंतों और पक्षकारों के बयान सामने आए है।

ram mandir

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है जल्द ही फैसला आएगा और यह फैसला उनके पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि सबूत और गवाह उनके पक्ष में है और जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है। अपील करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो दोनों पक्षों को मानना और सम्मान करना चाहिए।

वहीं मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल दास ने भी दावा किया कि फैसला उनके पक्ष में आएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके पास दूसरा विकल्प भी है वह सरकार पर दबाव डाल रहे हैं कि अयोध्या में मंदिर कानून बनाकर बनाया जाए।

मोदी का भौकाल Create करने के लिए योगी ने वाराणसी में लिया ‘विकास’ का हाल

रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र ने भी उम्मीद जताई है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट आज नए सिरे से सुनवाई करने जा रहा है उसे देरी जरूर होगी लेकिन फैसला हिंदू के पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा कि दिन बा दिन सुनवाई करके इस मामले का फैसला जल्द आना चाहिए दोनों पक्ष बेसर्बी से फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

LIVE TV