पुलिस की इस पहल से पशुओं के कारण नहीं होगी दुर्घटना, आप भी जुड़े

रिपोर्ट- अनिल तिवारी

सिद्धार्थनगर जिले में  यातायात माह के अवसर पर गौवंश की रक्षा के लिए पुलिस कप्तान ने आज देर शाम अनोखी पहल की शुरुआत की है। जिससे खास तौर पर रात में सड़क में बैठी गायो के साथ होने वाली दुर्घटनाओं से घायल होने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इस अभियान में एस पी डॉ धर्मवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल उपस्थित रहा।

पुलिस

सिद्धार्थनगर में आज देर शाम एस पी डॉ धर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ सड़क किनारे बैठी गायों की सुरक्षा को लिए सड़कों पर अनोखी पहल करते
दिखाई दिए।

इस दौरान पुलिसकर्मी व जिले के पुलिस अधिकारी रेडियम की पट्टी लेकर सड़को  किनारे बैठी गौवंश के सींगों पर चिपकाए व जिन गायो के सींग नहीं थे उनके गले मे रेडियम की पट्टी का पट्टा पहनाया गया। जिससे रात में कोहरे की वजह से न दिखने की वजह से होने वाली दुर्घनाओं को रोका जा सके।

अक्सर देखा जाता है कि रात में आवारा पशु सड़कों पर समूह में बैठ जाते है। जोकि कोहरे कारण दूर से दिखाई नहीं देती है। ऐसे में काफी दुर्घटनाएं होती है। जिससे गौवंश के साथ ही लोग भी दुर्घनाओं का शिकार हो जाते है।

राजग की फसल बीमा योजना राफेल से बड़ा घोटाला : पी. साईनाथ

रेडियम पट्टी लगाने से रोशनी के पड़ते ही यह दूर से चमकती है। जिससे वाहन चालक सजग हो जायेगे। और दुर्घनाओं में कमी आएगी। इस अभियान में पुलिस कप्तान के साथ कई अधिकारी व पुलिस कर्मी भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

LIVE TV