फ्रूट जूस के साथ खाते हैं दवा तो ये जानकारी आपके होश उड़ा देगी

अक्सर लोग पानी, दूध और जूस के साथ दवाईयां लेते हैं लेकिन एक रिपोर्ट में पता चला है कि जूस के साथ दवा को लेना फायदा नहीं बल्कि नुकसान करता है। इसलिए दवा को कभी भी जूस के साथ न लें। आइये जानते क्यों जूस से साथ दवा को नहीं लेना चाहिए।

जूस के साथ दवा

अंगूर का रस

अंगूर के रस के साथ ली गई दवा रक्तधारा में जाने वाली दवाओं की मात्रा कम कर देती है। डॉक्टरों ने कॉलेस्ट्रॉल, उच्च रक्तचाप और दिल की धड़कन की दवा लेने वाले मरीजों को अंगूरों का रस न पीने की चेतावनी दे रखी है। अंगूर का रस एंटीबायोटिक्स दवाओं के असर को कम देता है।

संतरे का रस

इस रस में मौजूद तत्व दवा के सोखने की क्षमता को कम करते हैं। इससे शरीर में बस आधी मात्रा में ही दवा पहुंच पाती है। जूस में कुछ रसायन ड्रग्स होते हैं जो आम तौर पर दवा को तोड़ने का काम करते हैं, उन्हें बाधित कर देते हैं।

सेब का रस

सेब का रस वैसे तो बहुत फायदेमंद होता है। इस रस को अगर दवा के साथ लिया गया तो ये दवा के प्रभाव को कम करता है। इस रस के साथ दवा घुल कर अपना काम सही से नहीं कर पाती है।

जब भी किसी नई दवा की शुरुआत करें उसको खाने के तरीके के बारे में पहले डॉक्टर से पता कर लें। अपने मन से कभी भी किसी दवा की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। दवा के लिए ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी का सेवन करें।

LIVE TV