दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है यह संक्रमण रोग, जानें किस तरह करें बचाव

आज टीबी एक खतरनाक बीमारी के रूप में उभर कर सामने आई हैं। टीबी को ट्यूबरक्लोसिस के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से मरने वालों की सख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। हर रोज कहीं ना कहीं से किसी रोगी की हालत खराब होने का समाचार आ ही जाता है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पिछले कुच सालों में इस बीमारी से मरने वालों की सख्या में कुछ कमी आई है। इस रोगियों मे कुछ एचआईवी पॉजिटिव बी शामिल हैं।

टीबी

लक्षण

  • तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी।
  • बुखार (जो खासतौर पर शाम को बढ़ता है)।
  • छाती में तेज दर्द।
  • वजन का अचानक घटना।
  • भूख में कमी आना।
  • बलगम के साथ खून का आना।
  • बहुत ज्यादा फेफड़ों का इंफेक्शन होना।
  • सांस लेने में तकलीफ।
  • टीबी

यह भी पढ़ें-इस चार सब्जियों में छुपा है सेहत का राज, नहीं बढ़ने देंगी इतनी तरह की बीमारियां

टीबी का संक्रमण

टीबी खतरनाक बीमारी होने के साथ-साथ तेजी से फैलने वाली बीमारी भी है। इन रोगियों के छींकने, खांसने, थूकने, कफ और सासं छूड़ने से बैक्टीरीया वायु में घुल जाते हैं। और यह बैक्टीरिया कुछ समय तक वायु में ही रहते हैं। इन बैक्टीरिया के संपर्क में आने से स्वस्थ्य व्सक्ति को तुरंत यह रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। जबकि रोगी के कपड़े और उससे हाथ मिलाने से यह बीमारी बढ़ती नहीं है। इतना ही नहीं यह बीमारी शरीर को कफी नुकसान पहुंचाती है। शरीर के फेफड़ो को भी भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इस बीमारी से शरीर का इम्यून सिस्टम पर भी गलत असर दिखी देता है। इम्यून सिस्टम जैसे-जैसे कमजोर होता है वैसे ही टीबी का खतरा बढ़ता जाता है।

टीबी

यह भी पढ़ें-इतना ही सर चढ़कर बोल रहा है डिप्रेशन, तो लगा दें पानी में छलांग

बचाव

दो हफ्तों से अधिक समय तक खांसी रहती है, तो लापरवाही न बरतें बल्कि समय रहते किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर आपको जो हफ्ते तक लगातार खांसी आ रही है तो बिना देर करें डॉक्टर को पास जाएं।

ऐसे रोगियों से मिलते समय कई तरह की सावधानियां आपको बरतनी होगी। इस रोगियों से मिलने के बाद आप अच्छी तरह से अपना हाथ साफ कर लें। कुल्ला लें।

अगर आपके आस-पास कोई काफी समय से खांस रहा हो तो तुरंत दूरी बना लें।

इस रोग से बचाव के लिए पौष्टिक आहार लें। ऐसे आहार जिसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन्स, मिनेरल्स, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर हों। क्योंकि पौष्टिक आहार हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।

टीबी के मरीज को हमेशा मास्क पहनकर रखना चाहिए। ताकि किसी को आपके छींकने या खासने से कोई समस्या न हो।

 

 

 

LIVE TV