मोदी के बालों पर फिदा हुआ ये हेयर स्टाइलिस्ट, करना चाहता है गजब काम

रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी

बलिया। देश के जानेमाने हेयर मास्टर जावेद हबीब ने बलिया के होटल पार्क इन में आपने सैलून का उद्घाटन किया। जावेद हबीब ने कहा की देश में बालों की देखभाल के लिए लोंगो में जागरूकता जरूरी है। हबीब का कहना है कि लोग शरीर के बाकी आंगो का ध्यान तो रख लेते है लेकिन पर्सनालिटी रिप्रेसेंट करने वाले बालों का ध्यान रखना सबसे जरूरी काम होता है।

जावेद हबीब

देश की तमाम समस्याओं के बीच सर पर बालों की समस्या भी बड़ी समस्या बनती  जा रही है ऐसे में देश के जानेमाने हेयर मास्टर जावेद हबीब ने बलिया में अपने सैलून का उदघाटन किया। हबीब ने छोटी बच्ची का  हाथ पकड़ कर कैंची से कैक काटा।

देश भर में अपने अपने ब्यूटी सैलून को खोलने की ख्वाइश रखने वाले जावेद हबीब ने उदघाटन के दौरान कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की हेयर स्टाइल बहुत अच्छी लगती है ऐसे में उन्हें कभी मौक़ा मिला तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल जरूर कट करेंगे।

यह भी पढ़े: फोर्ब्स की सूची में मोदी का जलवा कायम, शी जिनपिंग को मिला पहला स्थान

हेयर मास्टर ने कहा की बालों की देखरेख जरूरी है ऐसे में लोगों जागरूक होने की जरूरत है। जावेद हबीब ने कहा की कोई काम छोटा नहीं होता ऐसे में कैची के जरिये अपने हुनर से कई बेरोजगारों को नौकरी भी दी जा सकती है।

LIVE TV