योगी के स्वागत के लिए तैयार हुआ यह जिला, स्कूलों को भी दे दिया गया भगवा रंग

रिपोर्ट- रवि पांडे

सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अति पिछड़े 115 जिलों की सूची में सूबे के आठ जिले है जिनमे पूर्वी छोर पर चार राज्यों की सीमाओं से लगे और आदिवासी बाहुल्य व नक्सल प्रभावित जिला सोनभद्र का भी नाम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन जिलों का आकस्मिक दौरा करने वाले है जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन लगा हुआ है।

bhagwa school

आकास्मिक दौरे के दौरान मुख्यमंत्री किन स्थानो का पर जाएंगे यह जानकारी जिला प्रशासन को पहले से जिसकी तैयारी में रावर्ट्सगंज ब्लाक के बहुअरा गांव में पूरा जिला प्रशासन उमड़ा हुआ है। इस गांव के प्राथमिक विद्यालय को भगवा रंग से रंगा जा रहा है इसके साथ ही विद्यालय की चाहर दीवारी तथा इसी प्रांगण में स्थित जूनियर हाईस्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र का भी रंग रौगन कराया जाएगा।

वही भाजपा के लोगो का कहना है कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री का जनपद दौरा है इसके साथ ही समीक्षा बैठक है।  शिक्षा के प्रति सजग है जिसको लेकर जिले का  दौरा कर रहे है यह कलर उनको खुश करने के लिए नही किया जा रहा है । इस तैयारी पर अधिकारीयो का कहना है कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री के आने की सम्भावना है जिसको लेकर तैयारी की जा रही है । यह विद्यालय कायाकल्प के तहत बनवाया जा रहा है और इसको बाला पेंटिंग से कलर किया जा रहा है जिसे पेंटर अपने मन से कर रहा है वैसे भी यह रंग बच्चो को आकर्षित करता है।

सूबे में अति पिछड़े, अति नक्सल प्रभावित व आदिवासी बाहुल्य जिला सोनभद्र नीति आयोग द्वारा देश के 115 जिलों की सूची में शामिल है । यह जिला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 110 किमी की दूरी पर स्थित है जो चार राज्यों को जोड़ता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में नीति आयोग द्वारा चयनित आठ जिलों के विकास की समीक्षा करने के लिए इन जनपदों का दौरा कर रहे है। जिसको लेकर 12 सितंबर को मुख्यमंत्री का सम्भावित दौरा होना है । मुख्यमंत्री के इस आकस्मिक दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने स्थान चयन करते हुए रावर्ट्सगंज विकास खण्ड के बहुअरा ग्राम पंचायत को चयनित करते हुए तैयारियां शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े: सूफी मौलाना को मिली धमकी, वसीम रिजवी पर लगा साजिश का आरोप

जिला प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय बहुअरा , उच्च प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया जा रहा है । मुख्यमंत्री के 12 सितंबर के संभावित दौरे को देखते हुए  मुख्यमंत्री को  खुश करने के लिए जिला प्रशासन इन विद्यालयों का रंग भगवा कलर में कराया जा रहा है । जिस पर अधिकारीयो का कहना है कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री का दौरा सम्भावित है । जिसको लेकर शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग तैयारियों में लगा हुआ है और यह विद्यालय कायाकल्प में चयनित है जिसका कार्य कराया जा रहा है।  विद्यालय के भगवा रंग पर अधिकारी का कहना था  बाला पेंटिंग कराया जा रहा है जिसे पेंटर अपने अनुसार रंग कर रहा है।

LIVE TV