सूफी मौलाना को मिली धमकी, वसीम रिजवी पर लगा साजिश का आरोप
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। सूफी मौलाना हसनैन बक़ाई ने एक ऑडियो क्लिप जाऱी करते हुए शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी पर धमकी दिलवाने का बडा इल्ज़ाम लगाया है हालांकि वसीम रिज़वी इस बात को सिरे से नकारते हुए इसको सस्ती शौहरत पाने की बात कह रहे है।
दरगाह सफीपुर उन्नाव के नायाब सज्जादा नशीन शाह सैय्यद हसनैन बक़ाई ने शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी पर बड़ा इल्ज़ाम लगाते हुए कहा है वसीम रिज़वी ने अपने किसी साथी के ज़रिये फ़ोन पर जान से मारने और देख लेने की धमकी दिलवाई है। जिसकी शिकायत वोह पुलिस के आला अफ़सरान से करने के साथ सीएम योगी से भी करेंगे और अगर कोई कार्यवाही नही होती है।
उनका कहना है कि हम खामोश बैठने वाले नही है क्योंकि हम मशहूर है अमन और शांति के लिए पर अब हम सड़को पर उतर कर बडा और उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसमे हिंदुस्तान के सूफी मौलानाओं के साथ शिया उलमा भी शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़े: राजधानी लखनऊ में नकली नोटों का कारोबार चरम पर, दो शातिर गिरफ्तार
हालांकि शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी सूफी मौलाना हसनैन बक़ाई के इस इल्ज़ाम को नकारते हुए कहना है के वह यह सब सस्ती शौहरत पाने के लिये कर रहे है। साथ ही वसीम रिज़वी ने तंज़ करते हुए कहा के किसी के जश्न में ख़लल डालने की मेरी हिम्मत नही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह मौलवी जश्न में डूबे हुए है।