किम-मून का तीसरा शिखर सम्मेलन 18 सितम्बर से प्योंगयांग में

सियोल। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन प्योंगयांग में 18 सितम्बर से तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे। दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों की उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता से मुलाकात के बाद श्खिर सम्मेलन की घोषणा की गई है।

किम-मून

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय के निदेशक चुंग इयूआई-योंग ने गुरुवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी। योंग ने बुधवार को प्योंगयांग गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

यह भी पढ़ेंः- अमेरिकी रिपोर्ट में पाकिस्तान को लेकर ‘विस्फोटक’ खुलासा, भारत के लिए बज गई खतरे की घंटी!

किम और मून ने संबंधों को मजबूत बनाना जारी रखने और प्रायद्वीप को परमाणुमुक्त बनाने पर कार्य करने के लिए नए शिखर सम्मेलन पर सहमति जताई है। अप्रैल में हुए पहले अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन में हस्ताक्षरित उनके संयुक्त घोषणापत्र में यह निर्धारित था।

समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, चुंग ने कहा कि बैठक के दौरान किम ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणुमुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और अपनी ओर से न केवल दक्षिण कोरिया बल्कि अमेरिका के साथ करीबी सहयोग की अपनी इच्छा को व्यक्त किया। उन्होंने प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच संवाद की जटिल प्रक्रिया पर भी चर्चा की।

LIVE TV