अमेरिकी रिपोर्ट में पाकिस्तान को लेकर ‘विस्फोटक’ खुलासा, भारत के लिए बज गई खतरे की घंटी!

लंदन पाकिस्तान अपने यूरेनियम संवर्धन और प्लूटोनियम उत्पादन केंद्रों का विस्तार कर रहा है जिससे यह आशंका है कि 220 से लेकर 250 बम के साथ वह 2025 तक पांचवां परमाणु हथियार संपन्न देश बन जाएगा। यह बात एक रिपोर्ट में उजागर हुई है।

अमेरिकी रिपोर्ट

बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंटिस्ट में 31 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपनी परमाणु क्षमता का विकास कर रहा है। रिपोर्ट फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स द्वारा लिखी गई है।

यह भी पढ़ें:- चुनावी मूड में आये ‘मामा’, डिजिटल शिक्षा को लेकर लिया बड़ा फैसला

12 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में गया गया है कि पाकिस्तान लगातार अपने परमाणु हथियार का विकास कर रहा है और ज्यादा से ज्यादा बम और डिलीवरी सिस्टम तैयार कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान विस्फोटक पदार्थ उत्पादन उद्योग में विस्तार कर रहा है जिससे अनुमान है कि 2025 तक उसके पास 220 से लेकर 250 बम होंगे।

यह रिपोर्ट सबसे पहले लंदन की पत्रिका जेन्स डिफेंस वीकली में प्रकाशित होने के बाद उजागर हुई।

यह भी पढ़ें:-संयुक्त राष्ट्र में रूहानी से मुलाकात की संभावना : ट्रंप

देखें वीडियो:-

LIVE TV