इस दीपावली अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचें

अपने घर और अपनी फैमिली के साथ तो हर कोई दिवाली मनाता है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा वह लोग अपने जिंदगी में लाइट और खुशियों के रंग कैसे भरते होंगे जिनके अपने उन्हें छोड़ कर कब के चले गए या कभी थे ही नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने घर के दीपक से दूसरों के घर में उजाला भर दे। जैसा कि कहते है रोशनी को केवल रोशनी और अंधेरे को केलव अंधेरा ही खींच सकता है।

दिवाली

बस्ती में जाएं

दिवाली पर किसी भी एक घर को अगर आपने रोशन कर दिया तो समझो आपकी दिवाली ऐसी ही अच्छी बन गई। इसके लिए आपको बस्ती में जाना होगा। वहां पर गरीब बच्चों से मिलना होगा। बच्चों को पटाखे, फुलझड़ी, मिठाई और कैंडल्स गिफ्ट करें। किसी एक भी घर की अगर आपने दीवाली मना दी तो समझो आपकी दिवाली सफल।

नकली मावे से हो सकती है यह खतरनाक बीमारी, परखे नकली-असली

पैरेंट्स की कराएं पॉलिसी

आपके मम्मी-पापा हमेशा आपके लिए कुछ अच्छा ही करने की सोचते हैं। तो आपका भी फर्ज बनता है कि आप उनके लिए कुछ करें यह तब तो और भी जरूरी हो जाता है जब आप अपने पैरों पर खड़े होते हैं। और आपको पके पैरों पर खड़े करने के लिए आपके मम्मी-पापा ने जी तोड़ कोशिश की होती है। तो इस दिवाली अपने मम्मी-पापा की दिवाली पॉलिसी से ऐसे बनाएं कि उनको भी देखकर अच्छा लगें।

ओल्डेज होम

पहले तो ओल्डेज होम केवल बड़े शहरों तक ही सीमित थे। आज इसकी पकड़ बड़े शहरों तो छोड़ हर गली- मौहल्ले में हो गई है। वह लोग इन स्थानों पर अकेले ही रहते हैं। उनका ना कोई अपना और ना कोई पराया। इस बार अगर आप भी अपने घर से दूर हैं तो आप भी किसी भी एक ओल्डेज होम चले जाएं और अपनी दीवाली उन लोगों से साथ मनाएं।

इस दीपावली वास्तु के अनुरूप घर को सजाएं, ध्यान रखें ये बातें

बच्चों को पढ़ाएं

इस धरती पर सबसे बड़ा दान ज्ञानदान को माना जाता है। कहते हैं जो अपना ज्ञान दूसरों में बांटता है उसका ज्ञान काफी तेजी से बढ़ता भी है। इस दिवाली कोशिश करें कि अगर आप किसी गरीब को कुछ पढ़ा पाए। इस तरह की शुरुआत से यकीन मानिए आपको भी काफी अच्छा लगेगा।

 

 

 

 

 

 

LIVE TV