इन घरेलू उपायों से पैरों के सनटैन को दें मात

कुछ लोग बस चेहरे की ही खूबसूरती बना कर रखना चाहते हैं। धूप की मार चेहरे को ही नहीं बल्कि हाथ और पैर की भी स्किन को काला बना देती है। ऐसे में जब आप कोई ड्रेस पहनती हैं तो यह पैरों का सनटैन आपकी खूबसूरती को बर्बाद कर देता है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने पैरों के टैन को दूर कर सकते हैं।

पैर टैन

गर्मियों शुरु होते ही त्वचा के कई समस्याएं बढ़ना शुरु हो जाती हैं। सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें त्वचा को बुरी तरह नुकसान पहुंचाती हैं। जिसके कारण त्वचा की रंगत तो प्रभावित होती ही है, साथ ही त्वचा पर एलर्जी, खुजली, सनटैन आदि समस्याएं हो जाती हैं। सनटैन के कारण आपकी त्वचा की रंगत असमान हो जाती है और आपका लुक खराब होता है। आप अपने चेहरे की पर्याप्त देखभाल करते हैं लेकिन हाथ-पैरों को अनदेखा कर देते हैं जो कि आपकी गलती है। धूप की मार आपके पैरों को भी प्रभावित करती है।

दूध और चंदन पाउडर

दूध और चंदन पैरों के टैन को मुटाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए दो चम्मच चंदन पाउडर लेकर इसमें 4 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इससे बने गाढ़े पेस्ट को पैरों पर लगाएं। 15 मिनट के लिए इससे मालिश करें और फिर पैरों को ठंडे पानी से धो दें। इससे आपके पैरों का टेन जल्द ही साफ हो जाएगा और पैर साफ दिखेंगे।

यह भी पढ़े: आज ही छोड़ दें इन पदार्थों का सेवन,वरना दिखेंगे उम्र से बड़े

छाछ

पैरों से सनटैन को हटाने के लिए आप छाछ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच छाछ में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। आधे घंटे बाद पैरों को सादे पानी से धो लें। एस उपचार को हर रोज दो सप्ताह तक अपनाएं।

दही

दही एक सबसे अच्छा पदार्थ है जो काले पन को बहुत जल्दी ही ठीक करता है। एक या दो चम्मच दही लेकर इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को पैरों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद पैरों को धो लें।

यह भी पढ़े:इन चीजों को खाने से झटपट दूर भागेगा ‘मोशन सिकनेस’

खीरा

पैरों से सनटैन हटाने के लिए खीरा उपयोगी उपचार है। इसके लिए आप आधा खीरा लेकर इसे ब्लैंड कर लें। इसमें एक चम्मच शुगर मिलाएं। इस मास्क को पैरों पर लगाएं और हल्के से मसाज करें। 10 मिनट के बाद पैरों को ठंडे पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होती हैं जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करती हैं। इसके लिए आपको चाहिए दो चम्मच बेकिंग सोडा और पानी। पानी और बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से अपने पैरों पर स्क्रब करें।10 मिनट बाद पैरों को सादे पानी से धो लें।

 

LIVE TV