
ओटीटी (OTT) प्लेटफ़ॉर्म के लिए ये हफ़्ता, यानी 15 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक, क़ाफी ज़्यादा शानदार होने वाला है, क्योंकी इस हफ्ते में ओटीटी (OTT) पर कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं। दर्शकों को भी इन फ़िल्मों का क़ाफ़ी लंबे समय से इंतजार था। आइए जानते हैं इन फ़िल्मों के बारे में बताते हैं, जो इस हफ़्ते ओटीटी (OTT) प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होंगी।

प्लैटफ़ॉर्म- अमेज़ॉन प्राइम विडियोज़ (Amazon Prime Videos)
फ़िल्म- नेवर बैक डाउन रिवोल्ट (Never Back Down: Revolt)
रिलीज़ डेट- 16 नवंबर
केली मैडिसन (Kellie Madison) द्वारा निर्देशित इस ऐक्शन ड्रामा मार्शल आर्ट फिल्म से भारतीय अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) हॉलीवुड (Hollywood) में क़दम रखने जा रही हैं। नीतू (Neetu) इस फ़िल्म में ज़बरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी और ये सारे सीन उन्होंने खुद ही किए हैं। इस फ़िल्म में उनके साथ माइकल बिसपिंग (Michael Bisping), ब्रूक जॉन्सटन (Brooke Johnston), डायना होयोस (Diana Hoyos) और जेम्स फॉकनर (James Faulkner) भी नज़र आएंगे। यह फिल्म ‘नेवर बैक डाउन (Never Back Down)’ सीरीज़ की चौथी फिल्म है।

प्लैटफ़ॉर्म- नेटफ़्लिक्स (Netflix)
फ़िल्म- द प्रिंसेस स्विच 3: रोमांसिंग द स्टार (The Princess Switch 3: Romancing The Star)
रिलीज़ डेट- 18 नवंबर
माइक रोह्ल (Mike Rohl) द्वारा निर्देशित इस रोमैंटिक फ़िल्म में वेलेसा हजेंस (Venessa Hudgens) के साथ-साथ सैम पलैडियो (Sam Palladio) और विल केंप (Will Kemp) भी नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में इस सीरीज़ की आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

प्लैटफ़ॉर्म- सोनी लिव ऐप (Sony LIV App)
फ़िल्म- चुरुली (Churuli)
रिलीज़ डेट- 19 नवंबर
लीजो जोस पेलिसरी (Lijo Jose Pellissery) द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक साइंस फ़िक्शन फ़िल्म है। इस फिल्म की ख़ासियत ये है की इस फ़िल्म के ज़रिए निर्देशक लीजो जोस पेलिसरी (Jose Pellissery) और लेखक हरीश (Hareesh) एक बार फिर साथ आ रहे हैं। आख़िरी बार फ़िल्म ‘जल्लीकट्टू (Jallikattu)’ में दोनो ने साथ काम किया था। इस फ़िल्म में चेंबन विनोद (Chemban Vinod), के साथ-साथ जोजू जॉर्ज (Joju George), विनय फोर्ट (Vinay Forrt) और जाफ़र इदुक्की (Jaffar Idukki) भी नज़र आएंगे।

प्लैटफ़ॉर्म- डिज़नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar)
फ़िल्म- कैश (Cash)
रिलीज़ डेट- 19 नवंबर
इस फ़िल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ (Rishabh Seth) ने किया है और विशेष भट्ट (Vishesh Bhatt) ने फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अमोल पाराशर (Amol Parashar) के साथ स्मृति कालरा (Smriti Kalra) लीड रोल में नज़र आएंगी। इस फ़िल्म की कहानी नोटबंदी के वक्त स्टार्ट-अप कर रहे एक शख़्स पर आधारित है।

प्लैटफ़ॉर्म- नेटफ़्लिक्स (Netflix)
फ़िल्म- धमाका (Dhamaka)
रिलीज़ डेट- 19 नवंबर
राम माधवानी (Ram Madhvani) द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका नाम अर्जुन (Arjun) है। कार्तिक (Kartik) लगातार इस फ़िल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। कार्तिक (Kartik) के फैंस भी इस फ़िल्म का लंबे वक़्त से इंतेज़ार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Raj Kundra के साथ मिलकर Shilpa Shetty ने भी की धोखाधड़ी, हुआ खुलासा