स्मार्टफोन्स के ये फीचर्स जल्द ही बन जाएंगे इतिहास

टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर  में  स्मार्टफोन्स के ये फीचर्स जल्द ही बन जाएंगे इतिहास, आज हर स्मार्टफोन्स कंपनियां बेहतर डिजाइन और दमदार फीचर्स को लेकर होड़ में लगी रहती है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने हैंडसेट्स में 3.5mm हेडफोन जैक को हटाकर और फिंगरप्रिंट स्कैनर को फेस अनलॉक से रिप्लेस कर बड़ा कदम उठाया है। इसके अलावा आने वाले समय में मोबाइल में आप कई फीचर्स नहीं देख पायेेगें।

स्मार्टफोन्स के ये फीचर्स जल्द ही बन जाएंगे इतिहास

जानें ऐसे ही कुछ फीर्चस की डि​टेल

हेडफोन जैक:

यह भी पढ़े: शाओमी का फिटनेस ट्रैकर कर देगा आपकी सारी मुश्किलें आसान, कीमत है 1999 रूपये

3.5mm हेडफोन जैक को कई स्मार्टफोन्स से हटा दिया गया है। वहीं, माना जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 6T में भी यह हेडफोन जैक नहीं दिया जाएगा।

सिम कार्ड स्लॉट:

लल्द ही मोबाइल कंम्पनियां के फोन एप्पल के नए आईफोन्स में eSIM के जरिए ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया है ठीक उसी तरह एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रैंड्स भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं। कंपनियां फिजिकल सिम को बंद कर eSIM का सपोर्ट फोन में देने पर विचार कर सकती हैं। देखा जाए तो अभी केवल जियो और एयरटेल ही eSIM सपोर्ट दे रही है। वहीं, आने वाले महीनों में अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी eSIM सपोर्ट दे सकती है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर:

स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर कि जगह फेस आईड़ी ले सकता है। एप्पल के नए आईफोन्स की बात करें तो कंपनी ने XS, XS Max और XR में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी को जगह दी है। इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। एंड्रॉइड की बात करें तो वीवो और ओप्पो ने अपने हाई-एंड फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। वहीं, अपकमिंग स्मार्टफोन्स जैसे OnePlus 6T और Samsung Galaxy S10 भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं।

MicroSD Card Slot होंगे गायब:

यह भी पढ़े: WhatsApp के यूजर्स को मिला PiP का सपोर्ट, जानें कैसे करें इनस्टॉल

देखा जाए तो माइक्रोएसडी कार्ड्स फोन की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं। लेकिन जिस तरह से स्मार्टफोन ब्रैंड्स 512 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध करा रहे हैं। उसे देखकर लगता है कि कंपनियां जल्द ही माइक्रोएसडी कार्ड्स का सपोर्ट फोन में बंद कर देंगी।

फिजिकल वॉल्यूम बटन पावर/वेक बटन से होंगे रिप्लेस:

स्मार्टफोन ब्रैंड्स जल्द ही फिजिकल वॉल्यूम बटन को रिप्लेस कर सकते हैं। इन्हें मल्टी-फंक्शनल पावर/वेक बटन से रिप्लेस किया जा सकता है। इनके जरिए वॉल्यूम भी कंट्रोल किया जा सकेगा।

LIVE TV