WhatsApp के यूजर्स को मिला PiP का सपोर्ट, जानें कैसे करें इनस्टॉल
नई दिल्ली| इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने इस साल के शुरुआत में iOS यूजर के लिए Picture-in-Picture मोड को लॉन्च किया था। अब कंपनी एंड्रॉयड यूजर को व्हाट्सऐप में पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर देने के लिए काम कर रही है। PiP सपोर्ट का बीटा वर्जन 2.18.301 एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आ गया है।
इस फीचर की मदद से ऐप में ही एक छोटी सी विंडो ओपन होगी जिसमें Instagram, Facebook और YouTube वीडियो को देखा जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ ऐप में फीचर आने के बाद किसी कॉन्टैक्ट द्वारा भेजे वीडियो को देखने के लिए आपको इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी।
PiP सपोर्ट मिलने के बाद यदि आप किसी YouTube लिंक पर क्लिक करते हैं तो वीडियो ऐप में ही प्ले होनी शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। चैट छोड़ते ही वीडियो अपने आप बंद हो जाती है। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की मदद से आप वीडियो देखते समय कई लोगों से बात कर सकते हैं। अगर आपने लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.18.301 डाउनलोड कर लिया है लेकिन फिर भी आपको यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा तो चैट का बैकअप लें। इसके बाद व्हाट्सऐप को री-इंस्टॉल करें।
ऐप को दोबारा इंस्टॉल करने के बाद अलग से ओपन हुई विंडो में आपको प्ले/ Pause, बंद करने और फुलस्क्रीन बटन दिखाई देंगे। इसके अलावा वीडियो विंडो का साइज बढ़ाने, छोटा करने और कहीं भी मूव करने का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद ने छात्रों को दिया चुनावी गुरूमंत्र
इस बात को नोटिस किया कि PiP मोड केवल उन स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट या ऊपर के वर्जन पर चलते हैं। बता दें कि पिक्चर-इन-पिक्चर मोड अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है। अपने एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा। इसके अलावा आप चाहें तो APK Mirror से apk फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।