Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग में आज होंगे 2 मुकाबले, इन टीमों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में सोमवार यानी 17 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन का पहला मैच पुणेरी पलटन बनाम यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का सामना तेलुगू टाइटंस से होगा। यूपी की टीम 28 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में छठें स्थान पर है। यूपी ने 10 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं 3 मुकाबले टाई रहे। वहीं पुणेरी पलटन 21 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। पलटन को 9 में से 4 मैचों में जीत मिली।
जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन की पहली जीत की तलाश कर रही तेलुगू टाइटंस का सामना 8वें नंबर पर मौजूद बंगाल वॉरियर्स से होगा। बंगाल ने 10 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा। एक मुकाबला टाई रहा। वहीं टाइटंस ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 में हार मिली और 2 मैच टाई रहे। टाइटंस पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। दिन का पहला मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होगा। तो वहीं दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा। पीकेएल-8 की सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नटवर्क में किया जाएगा। इस सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
यूपी योद्धा-
सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप
पुणेरी पलटन-
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार
बंगाल वॉरियर्स-
मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित
तेलुगु टाइटन्स-
राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण