ताज एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, अधिकारियों ने बताई वजह कहा..
ट्रेन में आग लगने की खबर पूरी बोगी में काफी तेज फैली, जिसके कारण यात्री घबरा गए। हलांकि आग ज्यादा नहीं थी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित है।
ताज एक्सप्रेस की एक एसी कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन दिल्ली से झांसी को जा रही थी। आग लगने की खबर पूरी बोगी में तेज से फैली जिसके कारण यात्री काफी घबरा गए। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि आग काफी मामूली थी जिसे पर काबू पा लिया गया। आग लगने की खबर मिलते ही ट्रेन को असावटी स्टेशन पर रोक दिया गया। यह स्टेशन दिल्ली के निजामुद्दीन और हरियाणा के बीच पड़ता है।
आग सुबह तकरीबन 7:35 पर लगी। एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि आग ब्रेक के कारण लगी। ब्रेक काफी जाम हो गया था और जब ब्रेक लगा तो काफी घर्षण पैदा हुआ जिससे आग लगी। आग काफी मामूली थी जिस पर काबू पा लिया गया। उत्तर रेलवे के cpro दीपक कुमार ने बताया कि आग काफी मामूली थी लेकिन इससे ज्यादा धूंआ हो गया था जिस पर काबू पा लिया गया और साथ ही सभी यात्री सुरक्षित है।