एक ऐसा ब्राउज़र हैकर्स भी हैं जिसके दीवाने, जानें क्या है “टोर ब्राउज़र”

नई दिल्ली| इंटरनेट में आजकल कुछ भी सेफ नहीं है आप इन्टरनेट में अगर कुछ भी सर्च करते है या फिर कोई वेबसाइट ओपन करते है या फिर कोई भी एक्टिविटी जो आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में करते है ऐसे में आप जो भी एक्टिविटी अपने डिवाइस में इन्टरनेट के यूज़ से करते है तो ऐसे में आपकी एक्टिविटी कोई भी हैकर या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट स्टोर कर सकता है।

एक ऐसा ब्राउज़र हैकर्स भी हैं जिसके दीवाने, जानें क्या है "टोर ब्राउज़र"

तो ऐसे में कोई तरीका जिससे आप इन्टरनेट में अपनी पहचान छुपा के रख सके जी हाँ ‘टोर ब्राउज़र’ है जो आपकी पहचान को इन्टरनेट में छुपा सकता है तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की टोर ब्राउज़र क्या है कैसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस में टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल कर सकते है और सेफली इन्टरनेट ब्राउज कर सकते है।

टोर एक पोपुलर फ्री पोपुलर ब्राउज़र है जिसका पूरा नाम है द अनियन राऊटर (The Onion Router) है ,टोर आपके डिवाइस जैसे की कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस से यूज़ होने वाले के आईपी एड्रेस (IP Address) को बदल देता है ताकि आपका ओरिजिनल आईपी एड्रेस हाईड रहे , उदहारण है के लिए जब भी आप इन्टरनेट में कोई भी वेबसाइट ओपन करते है।

तो ऐसे में वेबसाइट ओनर के पास आपके आईपी एड्रेस पहोच जाता है और आपके डिवाइस की जानकारी भी, तो ऐसे में आप टोर ब्राउज़र की मदद से अपने डिवाइस की जानकारी और ओरिजिनल आईपी एड्रेस छुपा सकते है और इन्टरनेट में अनोनीमसली (Anonymously) सर्चिंग कर सकते है।

कैसे काम करता है ‘टोर ब्राउज़र’-

टोर ब्राउज़र में जब भी आप कोई वेबसाइट ओपन करते है तो सबसे पहले आपका रेकुएस्ट(Request) टोर ब्राउज़र के सर्वर में जाता है। अब टोर ब्राउज़र से बहोत सारे कंप्यूटर सर्वर जुड़े होते है। तो जैसे ही आप टोर ब्राउज़र में वेबसाइट ओपन करते है तो ऐसे में आपका रिक्वेस्ट किसी भी टोर ब्राउज़र के सर्वर में चला जाता है और वो सर्वर का आईपी एड्रेस से आपने जो वेबसाइट के रिक्वेस्ट किया है वो ओपन होता है।

यह भी पढ़ें: गूगल का 4 साल पुराना एप ‘Inbox by Gmail’ बंद, अब पूरा ध्यान है जीमेल पर

तो ऐसे में आपका एक वर्चुअल आईपी एड्रेस बदलता रहता है तो ऐसे में आपका आईपी एड्रेस एकदम सुरक्षित रहता है और किसी को भी पता नहीं चलता की आप इन्टरनेट में क्या सर्च कर रहे है।

टोर ब्राउज़र (Tor Browser) यूज़ करने के फायदे-

टोर ब्राउज़र से आप अपने आईपी एड्रेस को बदल छुपा सकते है।

टोर ब्राउज़र से आप अपने डाटा को एनक्रिप्ट कर सकते है।

टोर ब्राउज़र से आप एक सिक्योर कम्युनिकेशन यूज़ कर सकते है।

टोर ब्राउज़र के यूज़ से आप अपने डिटेल्स को हैक होने से बचा सकते है।

 

LIVE TV