गूगल का 4 साल पुराना एप ‘Inbox by Gmail’ बंद, अब पूरा ध्यान है जीमेल पर
नई दिल्ली| गूगल ने अपने 4 साल पुराने ‘Inbox by Gmail’ ऐप को बंद करने का फैसला लिया है। गूगल मार्च 2019 तक जीमेल इनबॉक्स को बंद करेगा। इसके पीछे गूगल का कहना है कि वह जीमेल पर फोकस करना चाहता है। बता दें कि इनबॉक्स बाय जीमेल को 2014 में लांच किया गया था।
अगर आपको जीमेल इनबॉक्स के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दें कि जीमेल इनबॉक्स को 2014 में लांच किया गया था ताकि लोगों कोई ई-मेल की बेहतरीन अनुभव दिया जा सके। जीमेल इनबॉक्स फिलहाल ऐप के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी उपलब्ध है। जीमेल इनबॉक्स एक तरह से असली जीमेल की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ खास फीचर्स मिलते हैं।
बता दें कि गूगल ने हाल ही में जीमेल एप को अपडेट किया है। अपडेट के बाद जीमेल में स्मार्ट रिप्लाई, स्नूज ईमेल जैसे कई फीचर्स मिले हैं और साथ ही डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। ऐसे में जो लोग इनबॉक्स के रिमाइंडर फीचर को इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें कंपनी गूगल टास्क और गूगल कीप एप इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है। ये दोनों ऐप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone के दीवानों के लिए खुशखबरी, iPhone X और iPhone 8 की कीमत में आई कमी
गौरतलब है कि इससे पहले वेरिजॉन के स्वामित्व वाली याहू ने अपने याहू मैसेंजर ऐप को इसी साल जुलाई में हमेशा के लिए बंद कर दिया है और याहू मैसेंजर के यूजर्स को नए मैसेजिंग एप स्क्विरल (Squirrel) पर शिफ्ट किया गया है। नए ऐप स्क्विरल पर जाने के बाद यूजर्स याहू मैसेंजर पर पिछले 6 महीने में की गई चैटिंग का बैकअप ले सकते हैं।